एक बार फिर से कोरोना ने देशभर में पैर पसार लिए हैं और स्कूल से लेकर कॉलेज तक सब बंद हो रहे हैं हर जगह ऑफलाइन क्लासेस बंद करके ऑनलाइन क्लासेस शुरू की जा रही हैं, ऐसे में उत्तर प्रदेश, लखनऊ के एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय ने साफ किया है कि यहां पर परीक्षाएं तय शेड्यूल के हिसाब से ही आयोजित होंगी. यूनिवर्सिटी का कहना है कि उनका ऑनलाइन परीक्षाएं कराने का कोई इरादा नहीं है.
एक तरफ जहां स्टूडेंट्स वर्तमान माहौल को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षाएं कराने की मांग कर रहे हैं वहीं एडमिनिस्ट्रेशन का साफ कहना है कि परीक्षाएं ऑफलाइन ही कंडक्ट करायी जाएंगी. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन ने साफ किया कि इस दौरान सभी कोविड प्रोटोकॉल्स फॉलो किए जाएंगे और छात्रों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा लेकिन यूनिवर्सिटी की ऑफलाइन परीक्षाएं कराने की अभी कोई योजना नहीं है.
क्लासेस होंगी ऑनलाइन लेकिन परीक्षा ऑफलाइन –
यूनिवर्सिटी ने प्रेस रिलीज में साफ किया कि परीक्षाओं का पुराना शेड्यूल ही फॉलो किया जाएगा और जिस तारीख पर जो परीक्षा होनी थी उसी तारीख पर होगी. हालांकि क्लासेस का संचालन ऑनलाइन होगा लेकिन परीक्षा ऑफलाइन कंडक्ट करायी जाएगी. जैसा की यूपी सरकार का निर्देश है फिलहाल 16 जनवरी तक कक्षाएं ऑनलाइन मोड में करायी जा रही हैं. आगे की स्थिति देखते हुए इस बाबत नया फैसला लिया जाएगा.
स्टूडेंट्स की सुरक्षा का रखेंगे ख्याल –
इस बारे में यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर विनीत कंसल का कहना है कि फिलहाल ऑफलाइन परीक्षाएं कराने का फैसला बरकरार रहेगा और इस दौरान सभी कोविड नियमों का पालन किया जाएगा. हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि आगे कोविड कि स्थिति और नई गाइडलाइंस को देखते हुए निर्णय लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: