Watch: Physics Wallah के अलख पांडे ने की सीएम योगी की तारीफ, प्रयागराज की 'गुंडई' की दिलाई याद
फिजिक्स वाला (Physics Wallah) के अलख पांडे (Alakh Pandey) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार की जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) नीति पर तारीफ की है.
![Watch: Physics Wallah के अलख पांडे ने की सीएम योगी की तारीफ, प्रयागराज की 'गुंडई' की दिलाई याद Alakh Pandey of Physics Wallah praises CM Yogi Adityanath on Law and Order reminds of Prayagraj hooliganism Watch Video Watch: Physics Wallah के अलख पांडे ने की सीएम योगी की तारीफ, प्रयागराज की 'गुंडई' की दिलाई याद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/72f98d934dc88b656cfbc0620acd94681674796464919369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार की जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) की नीति पर काम कर रही है. जिससे राज्य में अपराध पर लगाम लगाई जा सके. इस दौरान कई जगहों पर बुलडोजर (Bulldozer) एक्शन भी हुआ है. इसके लिए फिजिक्स वाला (Physics Wallah) के अलख पांडे (Alakh Pandey) ने सीएम योगी के नेतृत्व वाली सरकार की जमकर तारीफ की है. हालांकि इस दौरान उन्होंने प्रयागराज (Prayagraj) और पूर्वांचल (Purvanchal) की पूरानी घटनाओं का जिक्र किया.
एबीपी न्यूज से खास बातचीत में फिजिक्स वाला के अलख पांडे ने एक बयान दिया है. उन्होंने कहा, "प्रयागराज में तो अलग गुंडई चलती है. पूर्वांचल में तो चलती है. लेकिन अब तो थोड़ी कम हो गई है. एक समय तो..." जब उनसे सीएम योगी की सरकार में अपराध से जुड़ा प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा, "पहले चलती थी ये मैंने कहा. ये सच है, मुझे ये महसूस हुआ कि इस चीज में सुधार हुआ है. बाकी मुझे नहीं पता है."
केजरीवाल का भी किया जिक्र
अलख पांडे ने आगे कहा, "लॉ एंड ऑर्डर पहले से बेहतर हुआ है. हो सकता है लोगों को नहीं लग रहा हो लेकिन इलाहाबाद में जो बुरा हाल हो गया था. वो अब सुधर गया है." जब उनसे कहा गया है क्या ये बीजेपी सरकार की तारीफ है. तब उन्होंने कहा, "केजरीवाल सरकार ने स्कूल अच्छे बनाए हैं." फिजिक्स वाला के इस बयान पर जमकर ठहाके लगे. वहां मौजूद सभी लोगों ने जमकर ठहाके लगाए.
उन्होंने आगे कहा, "पार्टी कोई भी हो पढ़ाई पीडब्ल्यू से हो." बता दें कि योगी सरकार बार-बार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलने की बात दोहराती नजर आई है. इस दौरान कई मौकों पर सरकार के ओर से इस संबंध में आंकड़े भी जारी किए गए हैं. वहीं सीएम योगी भी राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सख्त नजर आए हैं. अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी मुख्यमंत्री लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एक्शन में रहे थे. तब अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन की पूरे देश में चर्चा हुई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)