Kanpur News: मोहर्रम इमाम हुसैन की शहादत के लिए जाना जाता है. इमाम हुसैन की शहादत को लेकर ये गम के तौर पर मनाया जाता है और इस महीने में मातम कर मुस्लिम वर्ग पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन के गम को मनाते हैं और अलम (निशान) लेकर निकलते हैं. इसी बीच कानपुर में अलम लेकर निकल रहे तीन युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए, जिससे एक की मौके पर मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए हैं.


इकनौर के थाना ग्वालटोली मकबरा चौराहे के पास से उठे मोहर्रम के जुलूस में इमाम हुसैन के निशान को लेकर जा रहे युवक करंट की चपेट में आ गए. उनमें से एक की मौत हो गई. इस अलम की ऊंचाई लगभग 35 फिट ऊंची थी, जिसे युवक जुलूस में लेकर गुजर रहे थे. अलम को लोहे की रॉड में बांधा गया था. इसके चलते हाई टेंशन लाइन से टकराने के बाद तीन युवक बुरी तरह से करंट की गिरफ्त में आ गए. बुरी तरह से झुलसे युवकों को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उनमें से एक शख्स को मृत घोषित कर दिया.


दो युवकों का इलाज जारी


वहीं, इस घटना को लेकर एडीसीपी पश्चिम संतोष मीना ने बताया कि कानपुर के बेनझबर क्षेत्र से कानपुर के ग्वालयोली क्षेत्र से उठने वाले इस मोहर्रम के जुलूस में शामिल होने ये शख्स आए हुए थे लेकिन जिस अलम को ये लेकर चल रहे थे वो लोहे की रॉड में बंधा हुआ था. अलम एचटी लाइन में टकरा गया और करंट की चपेट में आने से तीन युवक झुलस गए. एक शख्स को उपचार के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य दो युवकों का इलाज उर्सिला हॉस्पिटल में चल रहा है.


यह भी पढ़ें: अमरमणि त्रिपाठी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज, कोर्ट ने कहा- 'समाज को जाएगा गलत संदेश'