एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना वायरस को लेकर बहराइच में अलर्ट, इन्डो- नेपाल सीमा पर हर नागरिक की हो रही चेकिंग
कोरोना वायरस को लेकर बहराइच में हाई अलर्ट जारी किया है। SSB के जवान एहतियातन मास्क लगाकर इन्डो- नेपाल सीमा पर नेपाल से आने वाले हर नागरिक की सघन चेकिंग कर रहे हैं।
बहराइच, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में हड़कंप मच हुआ है। चीन में अब तक इस वायरस की वजह से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है।भारत में भी कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। जनपद बहराइच की सीमा नेपाल से जुड़ी हुई है। लिहाजा बहराइच में भी कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है।
बहराइच के मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस को लेकर स्पेशल वॉर्ड बनाया गया है, जहां साफ-सफाई के साथ सभी व्यवस्थाओं को चौकस रखा गया है। वहीं, SSB के जवान एहतियातन मास्क लगाकर इन्डो- नेपाल सीमा पर नेपाल से आने वाले हर नागरिक की सघन चेकिंग कर रहे हैं।
चीन के जलिन यूनिवर्सिटी से बहराइच आई मेडिकल की छात्रा मोहिनी बंसल ने बताया कि कोरोना को लेकर चीन में अलर्ट घोषित किया गया है। सभी इंडियन छात्रों को वापस भेज दिया गया है और अगले आदेश तक चीन जाने पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है। हालात सामान्य होने के बाद ही छात्र चीन जा सकेंगे। मोहिनी ने ये भी बताया कि जलिन यूनिवर्सिटी में तकरीबन 200 इंडियन छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं, जो की भारत के विभिन्न राज्यों के रहने वाले हैं।
सीमावर्ती जनपद बहराइच में कोरोना को लेकर जारी किये गए हाई अलर्ट मामले पर डीएम शम्भु कुमार ने बताया कि शासन का सख्त निर्देश मिला है, जिसका अनुपालन किया जा रहा है। सीमा पर SSB के जवानों द्वारा लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन के सभी अधिकारी कोरोना को लेकर मुस्तैद हैं। वहीं, सीएमएस डीके सिंह ने बताया कि कोरोना को लेकर एक स्पेशल वॉर्ड तैयार किया गया है, जिसमें मरीजों के लिए दवाइयों के साथ सभी सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं। मरीजों के ब्लड सेम्पल और सभी जांच की विशेष व्यवस्था भी की गई है ।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
बॉलीवुड
चुनाव 2024
बिजनेस
Advertisement