कानपुर: अयोध्या फैसले से पहले जमीन से लेकर आसमान तक अलर्ट..एयर स्टैक बैलून से चप्पे चप्पे पर नजर
अयोध्या पर आनेवाले फैसले को लेकर शहर में पुलिस प्रशासन किसी भी प्रकार की चूक नहीं चाहता। आईआईटी कानपुर द्वारा तैयार किये गये स्टैक बैलून से शहर के मुख्य चौराहे संवदनशील जगहों पर रखी जा रही नजर
कानपुर, एबीपी गंगा। अयोध्या मामले पर संभावित फैसले को ले कर प्रसाशन पुरी तरह मुस्तैद है। अब जमीन से ले कर आसमान तक निगरानी की जा रही है। कानपुर में पहली बार एयर सर्विलांस के जरिये निगरानी की जा रही है। कानपुर आईआईटी की मदद से कानपुर प्रसाशन ने एयर स्टैक बैलून को कानपुर के सबसे मुख्य चौराहे पर लगाया गया है।
एयर स्टैक बैलून के जरिये 5 से 6 किलोमीटर की रेंज तक 360 डिग्री तक निगरानी की जा रही है। जमीन से 200 मीटर ऊंचाई पर एयर स्टैक बैलून जमीन पर होने वाली छोटी से छोटी हलचल पर नजर रख रहा है। इस एयर स्टैक बैलून से 200 मीटर ऊपर से 5 से 6 किलोमीटर की रेंज तक हर हलचल पर नजर रखी जा रही है।
परेड चौराहे पर बने क्रिस्टल पार्किंग में आईआईटी के स्टूडेंट की टीम शहर में होने वाली हर एक मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है। अगर किसी तरह की कोई संदिग्ध गाड़ी या संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करेगी।