ऊधमसिंह नगर, एबीपी गंगा। चीन में कोरोना वायरस से हुई मौत के बाद उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाई अलर्ट जारी किया है। ऊधमसिंह नगर जिले के नेपाल बॉर्डर खटीमा और पंत नगर एयरपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगा कर बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही वायरस से निपटने के लिए जिले के तीन अस्पतालों में स्पेशल वार्ड बनाए गए हैं।
ऊधमसिंह नगर जिले की सीमा अंतर्राष्ट्रीय सीमा नेपाल से लगने और वहां से लोगों की आवाजाही के मद्दे नजर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट में आ गया है। चीन में कोरोना वायरस से हुई मौत के बाद नेपाल के जरिये भारत में आने की आशंका के चलते जिले में स्वास्थ्य महकमा एक्टिव मोड़ में है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी शैलजा भट्ट ने जानकारी देते हुये बताया कि अभी तक इस तरह का वायरस जिले में नहीं मिला है लेकिन जिले की सरहद अंतरास्ट्रीय सीमा से लगे होने के चलते स्वास्थ्य महकमा नेपाल बॉर्डर में नजर बनाये हुए है। साथ ही पंत नगर एयरपोर्ट में भी विदेशों से आने वाले यात्रियों पर नज़र रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि लोगों की जांच करने के लिए खटीमा ओर पंत नगर एयरपोर्ट में केंप लगाया गया है। जहां पर लोगों की जांच की जा रही है यही नहीं खटीमा रुद्रपुर और काशीपुर में आइसोलेशन वॉर्ड बनाये गए हैं ताकि टीम किसी भी स्थिति से निपट सके।
वही सीएमओ शैलजा भट्ट ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। खटीमा और पंत नगर एयरपोर्ट में टीम द्वारा विदेशों से आ रहे लोगों पर नजर बनाये हुए है। साथ ही लोगों की स्कैनिंग भी की जा रही है। अभी तक जिले में ऐसा वायरस नहीं पाया गया है। लेकिन स्वास्थ्य महकमा एहतियातन नजर बनाए हुए है।