लखनऊ, शैलेश अरोड़ा। चीन में आतंक का पर्याय बने कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य की तरफ से सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सा संस्थानों के निदेशक को इस बारे में एडवाइजरी जारी की गयी है। वहीं सीएमओ लखनऊ ने सभी अस्पतालों में चार बेड रिज़र्व रखने के साथ ही एयरपोर्ट पर तीन डॉक्टर्स की टीम 24 घंटे के लिए तैनात रखने के निर्देश दिए हैं।
महानिदेशक चिकित्सा की तरफ से कहा गया है कि लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, श्रावस्ती में एयरपोर्ट क्रियाशील हैं। यहां विदेशी पर्यटकों का भी आना होता है। इसके अलावा आगरा में भी बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं। ऐसे में अगर किसी में भी कोरोना वायरस से जुड़े लक्षण नज़र आएं और उस व्यक्ति ने अगर 14 दिन के अंदर चीन की यात्रा की है, चिन्हित होता है तो उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जाये। साथ ही सूचना महानिदेशालय को भेजी जाये। वहीं लखनऊ के सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने सभी अस्पतालों को चार बेडी की व्यवस्था करने को कहा है। इसके अलावा डीजी और भारत सरकार को पत्र लिखकर थर्मल स्कैनर मांगा गया है जिसे एअरपोर्ट पर लगाया जायेगा। इससे हाई टेम्परेचर का कोई भी व्यक्ति निकलने पर तुरंत पता चल जायेगा।