हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद उत्तराखंड में अलर्ट, जलाशयों पर रखी जा रही है विशेष नजर
हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद उत्तराखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पड़ोसी राज्य के मामले को देखते हुए उत्तराखंड में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
देहरादून: हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि, अभी प्रदेश में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन वन्य जीव संरक्षक जेएस सुहाग ने केंद्रीय एडवाइजरी का हवाला देते हुए बताया कि सभी डैम, जलाशयों आदि पर निगाह रखने के लिए कहा गया है. इसके साथ-साथ हिमाचल सीमा से लगते हुए आसन बैराज पर भी विशेष निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया गया है.
विशेष सतर्कता बरती जा रही है उत्तराखंड की ओर से हिमाचल की सीमा पर बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी हर साल पहुंचते हैं जिसको लेकर ये भी कहा गया है कि अगर कोई पक्षी मृत अवस्था में पाया जाता है तो आधे घंटे के अंदर ही वन विभाग को सूचित किया जाए. पड़ोसी राज्य के मामले को देखते हुए उत्तराखंड में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
कुछ पक्षी मरे हुए पाए गए दरअसल, हिमाचल में कुछ पक्षी मरे हुए पाए गए जिसके बाद एडवाइजरी जारी की गई. उत्तराखंड में भी बर्ड फ्लू को लेकर वन्य जीवों में कोई खतरा ना हो इसके लिए खास एहतियात बरते जा रहे हैं. खासतौर पर विभिन्न बैराज में वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए पुख्ता बंदोबस्त करने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: