Pooja Bhatt ने बड़ी मुश्किल से छोड़ी थी शराब, खुद बताया सारा हाल
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट इन दिनों सड़क 2 की शूटिंग में बिजी है, काफी समय तक पूजा ने खुद को लाइम लाइट से दूर रखा, लेकिन अब पूजा का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
![Pooja Bhatt ने बड़ी मुश्किल से छोड़ी थी शराब, खुद बताया सारा हाल Alia Bhatt Sister Pooja Bhatt motivates her fans to battle addiction to alcohol issues in her latest Instagram post Pooja Bhatt ने बड़ी मुश्किल से छोड़ी थी शराब, खुद बताया सारा हाल](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/10/24122141/pooja-bhatt-2-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस और आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट इन दिनों पापा महेश भट्ट की आने वाली फिल्म सड़क 2 से फिल्मी दुनिया में वापसी कर रही हैं। वहीं पूजा भले ही फिल्मों से दूर रही हों लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब हाल ही में पूजा भट्ट ने अपने सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो देखते ही देखते खूब वायरल हो रहा है। पूजा ने अपने इस वायरल हो रहे पोस्ट में अपनी शराब छोड़ने की कहानी को सबके साथ शेयर किया है।
आपको बता दे कि, पूजा भट्ट ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 2 साल और 10 महीने बाद अब ये बताने का टाइम आ गया है। कल किसने देखा है? आपमें से जो भी अपनी अंदर की बुरी आदतों को छुड़ाने के लिए लड़ाई कर रहे हैं, तो आप इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं, अगर मैं ये कर सकती हूं तो आप भी जरूर कर सकते हो। अगर आप इस आदत से परेशान हो रहे हो तो हिम्मत मत हारो और चलते रहो। इस पोस्ट में पूजा ने ये भी बताया कि दिसंबर 2016 से पहले उन्हें शराब पीने की लत थी, लेकिन अब उन्हें शराब छोड़े हुए करीब 3 साल हो गए हैं। आप भी देखें पूजा का ये पोस्ट
आपको बता दे कि पूजा भट्ट बहुत जल्द अपने पापा महेश भट्ट की आने वाली फिल्म सड़क 2 में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में पूजा भट्ट के साथ संजय दत्त भी अहम किदार में दिखेंगे।
फिल्म में पूजा के साथ उनकी बहन आलिया भट्ट पहली बार स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी। सड़क 2 में आलिया के साथ आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म 25 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ेंः
'Ujda Chaman' के मेकर्स ने दिया Ayushamaan Khurrana की फिल्म 'Bala' को जोरदार झटका Bigg Boss 13: देवोलीना ने मारा पंजाब की कैटरीना कैफ को जोरदार थप्पड़, अब क्या फैसला लेंगे Bigg Boss![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)