Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) में स्मार्ट सिटी की बदहाल तस्वीर देखने को मिली, जहां थोड़ी हुई बारिश में ही पूरा शहर जलमग्न हो गया. पानी से लबालब भरी सड़क में अपनी पत्नी को दवा दिलाने ले जा रहा सिपाही स्कूटर समेत नाले में गिर गया. पति पत्नी को नाले में गिरता देख मार्केट के व्यापारी इकट्ठा हो गए और दोनों को नाले से बाहर निकाला. ये मामला यहां के थाना क्वार्सी क्षेत्र के किशनपुर तिराहे का है. इस हादसे में दोनों पति पत्नी को गहरी चोटें आईं हैं. 


स्कूटर समेत नाले में गिरे पति-पत्नी


खबर के मुताबिक 112 नंबर पर तैनात पुलिसकर्मी दयानंद सिंह अत्री अपनी पत्नी अंजू के साथ निजी डॉक्टर के यहां से दवा लेकर लौट रहे थे. इसी दौरान बरसात की वजह से सड़क पर जलजमाव हो गया, जिसमें नाला और सड़क एक हो रखे थे. यही नहीं नाले के आगे किसी तरह की चेतावनी तक नहीं लगाई गई थी, पानी लबालब भरे होने की वजह से नाला दिखाई नहीं दे रहा था. जिसकी वजह से दयानंद जैसे ही यहां से अपने स्कूटर को लेकर निकले गाड़ी समेत दोनों पति-पत्नी नाले में गिर गए. आसपास के लोगों ने दौड़कर उनकी जान बचाई. इस हादसे में दोनों पति-पत्नी को गंभीर चोटे आई हैं.



Agnipath Row: 'अग्निवीरों' को लेकर जयंत चौधरी का उद्योगपतियों से सवाल- अब तक कितने पू्र्व सैनिकों को नौकरी दी?


नगर-निगम की बड़ी लापरवाही


इस दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शी एंबुलेंस चालक विनोद कुमार कश्यप ने बताया की बरसात के दौरान अक्सर यहां पानी भर जाता है, जिसकी वजह से नाला और सड़क एक हो जाते हैं. पूर्व में भी ऐसी कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं, लेकिन नगर निगम कभी कोई कार्रवाई नहीं करता है. उन्होंने बताया कि मार्केट के व्यापारियों द्वारा कई बार नगर निगम को नाले के ऊपर जाल लगाने का प्रार्थना पत्र दिया गया है, लेकिन नगर निगम की लापरवाही की वजह से अब तक यहां पर जाल नहीं लगाया गया है. 


ये भी पढ़ें- 


UP News: अपर्णा यादव और सांसद प्रज्ञा ठाकुर को मारने की मिली थी धमकी, अब सुरक्षा एजेंसियों की जांच में बड़ा खुलासा