Jammu Bus Accident: अलीगढ़ पहुंचे 12 शवों का हुआ अंतिम संस्कार, डीएम ने कहा- 'जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई'
UP News: अलीगढ़ के इगलास गांव में रहने वाले 12 लोगों की जम्मू कश्मीर में बस दुर्घटना में मौत हो गई थी. जिसको लेकर अलीगढ़ डीएम ने चिंता व्यक्त की है. वहीं डीएम ने कहा जांच के कार्रवाई भी की जाएगी.
Aligarh News: अलीगढ़ के तहसील इगलास के गांव नाया में एक साथ 12 शव पहुंचने के बाद पूरा गांव का गमनीन हो गया. 28 मई को गांव से 45 से ज्यादा लोग दर्शन के लिए जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी के लिए रवाना हुए थे. लेकिन अचानक डेढ़ सौ फीट खाई में बस गिर जाने के कारण 12 लोगों की मौत हो गई और कई दर्जन लोग घायल हो गए थे. दो दिन बाद जब शव जम्मू से ट्रेन के रास्ते मथुरा पहुंचे तो अलीगढ़ प्रशासन के द्वारा एंबुलेंस से शवों को तहसील इगलास के गांव में लाया गया.
इस दौरान पुलिस व प्रशासन के द्वारा शवों का अंतिम संस्कार करने की पूरी तैयारी कर रखी थी. एक साथ गांव में 12 शव पहुंचने से आसपास के दर्जनों गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए. जिनको लेकर बताया जाता है आसपास के गांव में यह एक पहला ऐसा हादसा था. जहां किसी गांव में एक साथ 12 चिताएं जल रही हों. मृतकों में कई के पूरे परिवार खत्म हो गए तो वहीं कई लोग अपनों को अपने ही सामने नहीं बचा पाए. सबसे ज्यादा श्रद्धालु इस नाया गांव के ही थे.
12 लोगों की हुई थी मौत
45 से ज्यादा श्रद्धालु नाया गांव से बस में सवार हुए थे. कुछ रिश्तेदार अन्य गांव के थे. लेकिन वह भी नाया गांव में लाने के बाद एक साथ सवार हुए थे. आज जब 12 शव गांव में पहुंचे तो पूरे गांव में चूल्हे नहीं जले. पुलिस प्रशासन भी 28 मई के बाद से गांव में डेरा डाले हुए हैं. प्रशासन के द्वारा सभी तरह की व्यवस्थाओं के बीच शवों को उनके परिजनों से मुखाग्नि दिलाई गई. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के सहयोग से घायलों को लेकर भी इंतजाम किए गए हैं,
क्या कहते है अलीगढ़ के जिलाधिकारी
अलीगढ़ के जिलाधिकारी विशाख जी ने बातचीत के दौरान बताया कि बस पलटने से जम्मू में 12 लोगों की मौत हो गई थी. जिनको ट्रेन के माध्यम से मथुरा लाया गया. जिसके बाद अलीगढ़ के प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा मथुरा से शवों को एंबुलेंस के माध्यम से गांव नाया में लाकर उनका अंतिम संस्कार कराया गया है. इसके बाद जो लोग घायल हैं,मथुरा में 12 बजे करीब उन लोगों को भी अलीगढ़ लाया जाएगा. घायलों का इलाज प्रशासन के द्वारा कराया जाएगा सीएचसी और अन्य हॉस्पिटलों के माध्यम से घायलों को शिफ्ट किया जाएगा.
बस जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई
3 दिन से टीम नाया गांव में मौजूद है, मृतकों के शवों के साथ उनके परिजन भी थे साथ ही एक शव व अन्य घायलों को जल्द गांव लाया आएगा और जो लोग घायल हैं, वह भी अलीगढ़ पहुंचेंगे. उनके इलाज की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की जा चुकी है. पूरे मामले में बस में नियम विरुद्ध सवारियों को लेकर भी उनके द्वारा जांच कराने की बात कही है और जो जिम्मेदार लोग है. उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई डीएम द्वारा की जाएगी. जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो.
ये भी पढ़ें: जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी में ‘नक्षत्र सभा‘ का उद्घाटन, सीएम धामी ने कही ये बात