Aligarh News: अलीगढ़ में खाकी के दागदार होने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्राधिकारी मो. अकमल खान के द्वारा जांच शुरू कर दी गई है. यह पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र का है. जहां के चौकी इंचार्ज के द्वारा समझौता कराने के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी.आरोप है दरोगा जी दोनों पक्षों में फैसला होने के बावजूद फैसले को स्वीकार नहीं कर रहे थे. जिसको लेकर रिश्वत की मांग की गई थी.
दरअसल थाना हरदुआगंज के गांव चौहानपुर में दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद के दौरान एक पक्ष ने थाने में दूसरे पक्ष के खिलाफ युवती से छेड़खानी और मारपीट करने की तहरीर दी गई थी. पूरे मामले में बताया जा रहा है कि गांव के लोगों के द्वारा आपसी मामला बताकर दोनो पक्षों का सुलहनामा कराया गया था. लेकिन गांव के हल्के पर तैनात दारोगा पर समझौते को स्वीकार न करने की बात कही गई. जिसके बाद दरोगा जी रिश्वत लेते कैमरे में कैद हो गये.
रिश्वत लेते दरोगा का वीडियो हुआ वायरल
संजय चौहान ताला कारोबारी ने बताया उसकी फैक्ट्री ताला नगरी में है. संजय के मुताबिक, फैक्ट्री पर दोनों पक्षों को बुला लिया गया, जहां दारोगा भी पहुंच गया. वहां दारोगा ने 20 हजार रुपये की मांग की थी. जिस पर एक पक्ष ने तीन हजार रुपये दे भी दिये. इस पर दारोगा नाराज हो गया और बाकी के 17 हजार रुपये फैक्ट्री स्वामी संजय चौहान से मांग करने लगा. दारोगा का रुपये मांगते हुए और 3 हजार रुपये लेते हुए का वीडियो संजय की फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. दारोगा का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ये भी पढ़ें: UP News: नकली आयकर अधिकारी बनकर रेड मारने वाले तीन गिरफ्तार, Special-26 फिल्म की तर्ज पर दिया घटना को अंजाम