Aligarh Crime News: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में एक विधवा मां ने संपति हड़पने के लालच में अपने ही परिवार के लोगों पर अपनी 21 वर्षीय बेटी को जलाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. परिवार के लोगों पर संपत्ति हड़पने के लालच में बेटी को जलाकर हत्या किए जाने के मामले पर अभागन मां ने पोस्टमार्टम कराएं जाने की मांग करते हुए अपनी बेटी के मृत शरीर को सड़क पर रखकर हंगामा कर दिया. सड़क पर शव रखकर हंगामा किए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बेटी का शव सड़क पर रख पोस्टमार्टम की मांग कर रही मृतका की मां को कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया.
पुलिस ने संपत्ति के लालच में हत्या की शिकार हुई मृतक बेटी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. पुलिस मामले में अग्रिम कार्यवाही करते हुए जांच में जुटी हुई है. घटना कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र के मसूदाबाद इलाके की है.जानकारी के अनुसार कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र के मसूदाबाद इलाके में परिवार के लोगों द्वारा संपत्ति हड़पने के लालच में 21 वर्षीय बेटी की जलाकर हत्या किए जाने के मामले पर मसूदाबाद निवासी मृतका की मां मधु गर्ग ने अपनी 21 वर्षीय बेटी मोनिका गर्ग की मौत को लेकर बताया कि पति की मौत के बाद वह पिछले 16 साल से मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर रही थी.
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लड़की की मौत
रोजाना की तरह अपनी 21 वर्षीय बेटी मोनिका गर्ग को परिवार के लोगों के बीच घर पर छोड़कर सोमवार की सुबह कारखाने में मजदूरी करने के लिए गई हुई थी. आरोप है कि कारखाने में मजदूरी करने के बाद देर रात जब वह घर पहुंची.तो अपनी बेटी की लाश को देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गए और उसके होश उड़ गए. आरोप है कि संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी बेटी की लाश घर के अंदर मिलने के बाद उसके दोनों देवरों ओर उनके परिवार के सदस्यों ने उस पर पुलिस को बिना सूचना दिए उसकी बेटी का अंतिम संस्कार किए जाने का दवाब बनाया.
मां ने अंतिम संस्कार करने से किया मना
परिवार के लोगों द्वारा जबरदस्ती अंतिम संस्कार किए जाने का दवाब बनाये जाने का विरोध करते हुए उसने अपनी मृतक बेटी का पोस्टमार्टम कराए जाने की बात कही.जहां बेटी का पोस्टमार्टम कराए जाने की बात कहते ही परिवार के लोग उस पर बिफर पड़े. तो वहीं उसने पोस्टमार्टम कराए बिना अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करने से साफ मना कर दिया. जिसके बाद उसने अपने ही परिवार के लोगों पर संपत्ति हड़पने के लालच में अपनी 21 वर्षीय बेटी की जलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर पोस्टमार्टम कराएं जाने की मांग करते हुए हंगामा करना कर दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सच का चलेगा पता
महिला द्वारा बेटी का सड़क पर शव रख कर हंगामा किए जाने की सूचना क्षेत्रीय लोगों द्वारा पुलिस को दी. सूचना पर इलाका थानाअध्यक्ष समेत पुलिस के उच्चअधिकारी मौके पर पहुंच गए ओर बेटी का शव रख कर हंगामा कर रही पीड़ित मां को कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एम्बुलेंस मौके पर बुलाते हुए डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया.वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा उसकी जलाकर हत्या की गई है या फिर उसके द्वारा आत्महत्या की गई है.
ये भी पढ़ें: BJP के ऐलान से बिखर गया ओपी राजभर का सपना? अब क्या करेंगे कैबिनेट मंत्री! बताया प्लान