Mahakumbh: देश भर में कुंभ का रंग सर चढ़कर बोलता हुआ नजर आ रहा है. कुंभ के त्यौहार को लेकर देश भर के श्रद्धालुओं में जश्न का माहौल है. अलग-अलग राज्यों व अलग-अलग जिलों से कुंभ में जाने के लिए लोग तैयारी में जुटे हुए हैं. लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालु लगातार कुंभ की ओर चलते हुए नजर आ रहे हैं. अबकी बार कुंभ और भी ज्यादा खास होने वाला है. कुंभ में आकर्षण का केंद्र हाई टेक्नोलॉजी के रोबोट व कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था है. जिनको लेकर अबकी बार श्रद्धालुओं के द्वारा कुंभ में जाने की मानो होड़ सी मची हुई है.
इसी को लेकर शासन और प्रशासन भी कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता. इसके लिए शासन स्तर से कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए तैयारी चल रही है. कुंभ की तैयारी को लेकर परिवहन विभाग के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बड़ी व्यवस्था की गई है. इस दौरान उनके द्वारा अलीगढ़ से 430 बसों की सौगात कुंभ मेले के लिए दी जा रही है. यह बसे पूरे तरीके से दुरुस्त होगी साथ ही इन बसों में मौजूद ड्राइवर और कंडक्टर भी पूरी तैयारी के साथ कुंभ मेले में जाने वाली बसों को ले जाने के लिए अलर्ट रहेंगे.
अलीगढ़ परिवहन निगम में तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव पर
परिवहन विभाग में की जा रही तैयारी अंतिम पड़ाव पर है. दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ का है. जहां प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारी में अलीगढ़ परिवहन निगम जुटा हुआ है. अलीगढ़ परिवहन विभाग के द्वारा रोडवेज बसों पर केसरिया रंग लगाया जा रहा है. अलीगढ़ में 430 बसों की रंगाई पुताई का कार्य पूर्ण तरीके से हो गया है. बस में हनुमान चालीसा और भगवान श्री राम के गाने बजेंगे, साथ ही बस के ड्राइवर कंडक्टर यूनिफॉर्म में रहेंगे. इसके साथ ही फायर के भी पर्याप्त इंतजाम विभाग के द्वारा बसों में की गई है.
सहायक क्षेत्र प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि, मैं बुद्ध विहार डिपो पर तैनात हूं, प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो होने जा रहा है, उसमें अलीगढ़ की 430 बस परिवहन निगम मुख्यालय से आवंटित हुई है. महाकुंभ को देखते हुए सभी डिपो में पूर्ण तरीके से डेंट पेंट के साथ पूरी सीट वगैरा दुरुस्त कर दी गई है. सीसे और रिफ्लेक्टर टेप लगाकर पूर्ण तरीके से केसरिया रंग में रंग कर तैयार की गई है. सारी बसों में अग्नि यंत्र भी लगाए गए हैं. बस के अंदर मेडिकल किट भी रहेगी. जिससे की छोटी-मोटी घटना को रोका जा सके. जिस तरीके के निर्देश प्राप्त हुए हैं, उसी तरीके से बसों को तैयार किया जा रहा है. बसों में धार्मिक गाने बजेंगे, परिवहन निगम के सभी कर्मचारी पूर्ण तरीके से तैयार है. बस के ड्राइवर और कंडक्टर यूनिफार्म में रहेंगे.
यह भी पढ़ें- संभल के प्राचीन मंदिर क्षेत्र के लिए मुलायम सिंह यादव ने किया था वादा, अब पूरा होगा उनका सपना?