UP News:  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ जिले (Aligarh District) में एक मंदिर में रखी मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक की उम्र 25 साल बताई जा रही है. यह मंदिर जिले के बन्‍नादेवी थाना क्षेत्र स्थित रसलगंज पुलिस चौकी के नजदीक स्थित. युवक को रफ्तार किए जाने की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी.


सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया आरोपी


युवक पर आरोप है कि वह रविवार रात मंदिर में घुस गया और वहां रखी मूर्तियों को खंडित कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी को खंगाला. उधर, जिले के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात 25 वर्षीय एक युवक को रसलगंज पुलिस चौकी के नजदीक एक अतिव्‍यस्‍त क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में घुसकर वहां रखी मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. 


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से बसपा सुप्रीमो मायावती ने की मुलाकात, कहा- देश को उनसे बहुत सारी आशाएं हैं


मानसिक रूप से अस्वस्थ बता रहे स्थानीय लोग


युवक की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है. हालांकि उसकी मानसिक अस्वस्थता की आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से मंदिर में घुसने वाले शख्स की पहचान की गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि  युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि युवक की पहचान की पुष्टि भी की जा रही है. बता दें कि अलीगढ़ में एक और मामला सामने आया है जहां मंदिर की जमीन को लेकर विवाद हो गया. एक पक्ष जमीन पर गेट लगवा रहा था जबकि दूसरा इसका विरोध कर रहा था. मामले में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. 


ये भी पढ़ें -


Banke Bihari Temple हादसे पर अखिलेश ने साधा राज्य सरकार पर निशाना, कहा- योगी के पहुंचने से....