UP News: अलीगढ़ (Aligarh) के क्वारसी थाना क्षेत्र के स्वर्ण जयंती नगर कॉलोनी (Swarn Jayanti Nagar Colony) में मंगलवार दोपहर कार की चपेट में आए कुत्ते की मौत मामले में पुलिस ने कार सवार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह मुकदमा जीव दया फाउंडेशन की ओर से कराया गया है. घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है. पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है. दरअसल स्वर्ण जयंती नगर के कावेरी चौराहे से एक कार गुजर रही थी. तभी कार के पहिए के नीचे आकर एक कुत्ते की मौत हो गई. इस मामले में एक संस्था द्वारा थाना क्वार्सी में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.
जीव दया फाउंडेशन की संस्थापक सचिव आशा सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 दिसंबर को उन्हें जानकारी मिली थी कि थाना क्वार्सी क्षेत्र के स्वर्ण जयंती नगर कॉलोनी स्थित कावेरी चौराहे पर एक अज्ञात गाड़ी चालक ने कुत्ते को टक्कर मारी. टक्कर लगने से कुत्ते की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंची और उन्होंने स्थानीय लोगों से इस संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि चालक अपनी कार को आगे-पीछे कर रहा था, तभी कुत्ता कार के पहिए के नीचे आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की जानकारी तत्काल इलाका पुलिस को दी गई.
आईपीसी की इस धारा के तहत केस दर्ज
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से बातचीत की. वहीं, जीव दया फाउंडेशन की संस्थापक सचिव आशा सिसोदिया ने पशु क्रूरता के तहत कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की. सिविल लाइन के सीओ शिव प्रताप सिंह ने बताया कि थाना क्वार्सी क्षेत्र की घटना है. 13 तारीख को एक कार द्वारा कुत्ते को कुचल दिया गया जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. कुत्ते का पोस्टमॉर्टम भी कराया गया है. आशा सिसोदिया जो जीव फाउंडेशन की सचिव हैं उनके द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है. सीसीटीवी के आधार पर कार चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. आईपीसी की धारा 429 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ें -
UP Politics: 'कब तक साथ टिकते हैं देखना होगा', अखिलेश-शिवपाल यादव पर ओपी राजभर का तंज