UP News: अलीगढ़ (Aligarh) के क्वारसी थाना क्षेत्र स्थित बाईपास पर आज एक निजी अस्पताल में महिला की मौत (Patient Died) होने पर परिजनों ने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. परिजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. जाम की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और लोगों को समझाने में लगी. वहीं अस्पताल प्रशासन और कर्मचारी मौके से फरार हो गए हैं. 


चार-पांच दिन पहले हो गई थी मौत


कमालपुर क्षेत्र की रहने वाली संगीता देवी के पेट में दर्द की शिकायत थी. उसके पति हरेंद्र पाल ने उसे बाईपास स्थित के.आई.अस्पताल (K.I.Hospital) में उसको एडमिट कराया था. आरोप है कि अस्पताल ने काफी पैसा लेने के बाद भी सही से इलाज नहीं किया और ना ही सही जानकारी दी. पेशेंट को रेफर भी नहीं किया. अपने यहां वेंटिलेटर पर रखे रहे. उसकी मौत चार-पांच दिन पहले ही हो गई थी. आज जब उसकी मौत की घोषणा की तो परिजनों ने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. मौके पर सीओ सिविल लाइन श्वेताभ पांडे पहुंच गए और लोगों को समझा रहे हैं. मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि भाई की पत्नी की मौत हो गई. वह मकान बेचकर इलाज करा रहे थे. 12-14 दिन हो गए. 40-50 हजार रुपये हर दिन लिया जा रहा था. अस्पताल कुछ बता नहीं रहा था. यह भी नहीं बताया कि हालत ठीक नहीं है तो रेफर कर दो. केवल पेट में दर्द था और कहा कि ऑपरेशन से ठीक होगा. वेंटिलेटर पर रखा गया था. 


UP Politics: मंत्री अजय मिश्रा टेनी के 'दो कौड़ी' वाले बयान पर राकेश टिकैत की पहली प्रतिक्रिया, कहा- जारी रहेगा हमारा आंदोलन


पुलिस ने जांच का दिलाया भरोसा


पुलिस क्षेत्राधिकारी श्वेताभ पांडे ने बताया कि के.आई. हॉस्पिटल में एक मामला सामने आया है जिसमें कमालपुर में रहने वाली एक महिला भर्ती थी. वह कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में सही से इलाज नहीं किया गया जिससे उसकी मौत हो गई. इसी संबंध में विरोध प्रदर्शन कर वे सड़क पर बैठ गए थे.  अभी तहरीर मिली है. अगर सही इलाज नहीं हुआ है तो केस दर्ज कराया जाएगा. स्टाफ पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है. 


ये भी पढ़ें -


Kanpur News: कानपुर के नानाराव पार्क में 1 सितंबर से एंट्री पर लगेगी फीस, नगर निगम के फैसले से भड़की सपा