UP News: अलीगढ़ (Aligarh) में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक सरकारी स्कूल पिछले 8 वर्षों से बिना किसी प्रिंसिपल (School Principal) के चल रहा है. दरअसल इसके प्रिंसिपल स्कूल नहीं आते और बिना स्कूल आए ही वेतन उठा रहे हैं. उनकी जगह स्कूल के दूसरे शिक्षक लेखा-जोखा देख रहे हैं ताकि माहौल न बिगड़े. उधर, इसमें बेसिक शिक्षा विभाग की मिलीभगत की जानकारी सामने आ रही है. यह मामला कलियानपुर रानी के एक माध्यमिक स्कूल का है.


अलीगढ़ के कलियानपुर रानी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार को वरिष्ठता के आधार पर प्रिंसिपल नियुक्त किया गया था. लेकिन विद्यालय के प्रिंसिपल बनने के बाद से वर्ष 2014 से ही बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं. जिसके संबंध में बीएसए ऑफिस से चिट्ठी के जरिए शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई लेकिन इन शिकायतों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया. बताया जा रहा है कि अनुपस्थित प्रिंसिपल पिछले आठ वर्षों से वेतन भी उठा रहे हैं.


Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड के इन 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी, बहुत भारी बारिश बढ़ा सकती हैं मुश्किलें


उधर, स्कूल में 2007 से पढ़ा रहे वेदपाल सिंह ने बताया कि वह फिलहाल स्कूल का लेखा-जोखा देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल का माहौल खराब न हो इसलिए उन्होंने जिम्मेदारी संभाल रखी है. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि संबंधित प्रिंसिपल को विद्यालय भेजा जा रहा है. प्रिंसिपल के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं. 


ये भी पढ़ें -


Kaushambi: बेटे की मौत के बाद शव लेकर वाहन के लिए भटकता रहा पिता, पैसा ना होने पर स्टाफ ने एम्बुलेंस से नीचे उतारा