UP News: अलीगढ़ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला को तोतली कहने के बाद मामला गर्मा गया. कहा-सुनी के बाद धीरे-धीरे मामला मारपीट में तब्दील हो गया. मारपीट भी इतनी भयंकर थी कि बीच बचाव करने आया मजदूर भी मारपीट का शिकार हो गया. इसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर इलाका पुलिस पहुंच गई, पुलिस के द्वारा पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. 


दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के निषाद बाग कॉलोनी का है, जहां दो पक्षों के बीच आपस में कहा सुनी हो गई. धीरे-धीरे मामला जब मारपीट में तब्दील हुआ तो इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद दोनों ही पक्ष के लोग आपस में एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान मारपीट में बीच बचाव करना एक मजदूर को महंगा पड़ गया. एक घर में मजदूरी पर पुताई का काम करने वाला मजदूर दोनों पक्षों की मारपीट में बुरी तरह पिस गया. जिसमें एक पक्ष के लोगों ने बुरी तरह से मजदूर को पीट कर घायल कर दिया. जिसके बाद  इलाज के लिए उस मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है और न्याय हित मे कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


वहीं बीच बचाव करने वाले मजदूर हैदर के पिता जुम्मन के द्वारा बताया गया कि उनका बेटा निशांत बाग इलाके में स्थित एक घर पर मजदूरी पर पुताई का काम करने गया हुआ था. जब वह मजदूरी कर रहा था उस दौरान दो पक्ष पड़ोस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे, एक महिला को तोतली कहने को लेकर आपस में दो पक्षों में मारपीट चल रही थी. जहां मेरे बेटे के द्वारा घर में पुताई का कार्य किया जा रहा था. मेरे बेटे के द्वारा जब बीच बचाव किया तो उसके साथ दबंगों के द्वारा बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद  लोगों ने पुलिस में आकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. बेटे की डॉक्टरी कराई गई है, उसके सिर पर गंभीर चोट हैं. वहीं पिता के द्वारा तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.


इस पूरे मामले पर क्वार्सी थाना के इंसपेक्टर विजयकांत शर्मा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया एक मारपीट से संबंधित मामला संज्ञान में आया था. जिसमें घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भेजा गया था. इस मामले में पीड़ित से शिकायती पत्र लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 


UP Lok Sabha Election 2024: सपा-बीजेपी प्रत्याशी की हार-जीत को लेकर 2 लाख की शर्त लगाना पड़ा भारी, पुलिस ने FIR की दर्ज