(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aligarh News: अलीगढ़ में चाइनीज मांझे से कटी महिला की गर्दन, अस्पताल में कराया गया भर्ती
Aligarh News: महिला अपने घर से ई-रिक्शा में बैठकर जा रही थी, तभी नेशनल हाईवे स्थित टीवीएस शोरूम के पास पहुंचते ही ई-रिक्शा में बैठी महिला की पतंग उड़ाने वाले चाइनीज मांझे से गर्दन कट गई.
Aligarh News Today: अलीगढ़ के कोतवाली बन्नादेवी इलाके में ई-रिक्शा में बैठकर रिश्तेदारी में जा रही एक महिला की पतंग उड़ाने वाले चाइनीज मांझे से गर्दन कटने का मामला सामने आया है. चाइनीज मांझे से गर्दन कटने के बाद खून से लथपथ महिला को स्थानीय लोगों की मदद से लहूलुहान हालत में उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर हालत में महिला का उपचार जारी है. महिला की हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही है, जिसके चलते डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
दिल्ली अलीगढ़ कानपुर नेशनल हाईवे 91 स्थित सारसौल इलाके के काशीराम आवास में रहने वाली महिला रश्मि वार्ष्णेय अपने पति और बच्चों के साथ सरकार से मिले सरकारी आवास में रहकर इलाके में मेहनत मजदूरी कर गुजर-बसर कर रही थीं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को महिला रश्मि वार्ष्णेय अपने घर से ई-रिक्शा में बैठकर रिश्तेदारी में जा रही थी. तभी नेशनल हाईवे स्थित टीवीएस शोरूम के पास पहुंचते ही ई-रिक्शा में बैठी महिला की पतंग उड़ाने वाले चाइनीज मांझे से गर्दन कट गई और देखते ही देखते ई रिक्शा में बैठी महिला खून से लथपथ हो गई.
महिला के गर्दन में फंसा चाइनीज मांझा
ई-रिक्शा में बैठी महिला की चाइनीज मांझे से गर्दन कटते हुए देख सड़क पर गुजर रहे राहगीर और स्थानीय लोगों का जमावड़ा मौके पर लग गया. मौके पर पहुंचे लोगों ने ई रिक्शा में बैठी महिला की गर्दन से चाइनीज मांझे निकाले, इसके बाद हादसे की सूचना इलाका पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया.
डॉक्टर ने किया महिला को रेफर
महिला को अस्पताल में भर्ती करने के बाद पुलिस ने महिला के साथ हुए हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए ओर आनन फानन में परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. डॉक्टर ने महिला की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम के जरिये युवती से दोस्ती कर किया रेप, अब धर्म परिवर्तन कर शादी का बनाया दबाव