UP News: अलीगढ़ (Aligarh) में इगलास थाना क्षेत्र में स्थानीय ग्राम प्रधान के खिलाफ सूचना का अधिकार (Righ to Information) के तहत जानकारी मांगने वाले 32 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. अब इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मृतक की पहचान देवजीत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार देवजीत सिंह ने ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह के खिलाफ आरटीआई दायर की थी जो कथित रूप से जमीन हथियाने और अन्य भ्रष्टाचार में शामिल था. 


इगलास के थाना प्रभारी (एसएचओ) विजय सिंह ने बताया कि देवजीत गांव में एक साइबर कैफे चलाता था. उसने आरटीआई दायर की थी और ग्राम प्रधान के खिलाफ भ्रष्टाचार और गांव में विकास कार्यों में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. अधिकारी ने कहा कि विजय सिंह के परिजनों ने दावा किया कि ग्राम प्रधान और उसके गुर्गों ने रविवार को लाठी-डंडों और धारदार हथियार से उस पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई. उसका भाई सुरेंद्र सिंह भी हमले में घायल हुआ था जिसका अस्पताल में इलाज हो रहा है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जाती है. 


दो अन्य लोगों के नाम केस में जोड़े गए


देवजीत सिंह के परिजनों द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह, उसके बेटे कार्तिक और छह अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 147 (दंगा), 506 (आपराधिक धमकी) और अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के बाद मामले में संलिप्तता के आरोप में आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत लवकुश और दिनेश के नाम भी केस में जोड़े गए. उन्होंने कहा कि हरवीर, लवकुश और दिनेश को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य को पकड़ने का प्रयास जारी है. 


ये भी पढ़ें -


शिवपाल यादव पर ताबड़तोड़ एक्शन की तैयारी, सुरक्षा में कटौती, रिवरफ्रंट घोटाले की जांच के बाद सरकारी आवास पर संकट