AAP ने अलीगढ़ में मुफ्त शराब का किया विरोध, पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
UP News: यूपी में एक बोतल के साथ एक बोतल मुफ्त शराब का आम आदमी पार्टी लगातार विरोध कर रही है. अलीगढ़ में पार्टी पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

Aligarh News: उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर सरकारी शराब की खेप को ठिकाने लगाने के लिए लगातार शराब के ठेकों पर एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री दी जा रही है. वहीं अब आम आदमी पार्टी ने इस शराब नीति का खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है.
इस विरोध के बीच आम आदमी पार्टी ने मौजूदा सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए है. उनका कहना है कि इस शराब पर रोक नहीं लगाई गई, तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी. अलीगढ़ में आप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है.
उत्तर प्रदेश में एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री शराब बेचने का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी ने मौजूदा सरकार का इस्तीफा मांगा है. उन्होंने राज्यपाल के डीएम को ज्ञापन सौंपा है.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिस तरह से मौजूदा सरकार में शराब नीति के तहत घोटाला किया जा रहा है, इस घोटाले पर विराम लगना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी के दर्जनों पदाअधिकारी बड़ा प्रदर्शन करेंगे. शनिवार को आप कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए 'योगी-मोदी होश में आओ' के नारे लगाए.
AAP ने बड़े प्रदर्शन की चेतावनी
आम आदमी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष ने कहा कि, 'घर चलाने में तमाम परेशानी होती है लेकिन अब शराब फ्री बटने के बाद तमाम परेशानियों का सामना मौजूदा महिलाओं को करना पड़ेगा. अगर जल्द ही इस पर लगाम नहीं लगाई गई, तो यह घातक हो सकती है. युवा शराब की ओर बढ़ेंगे, प्रदेश बर्बादी को बढ़ेगा.' पूरे मामले पर दीपक चौधरी जिला महासचिव ने बताया कि जिस तरह से इस सरकार में बड़े स्तर पर घोटाला किया जा रहा है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शराब पर तत्काल लगाम लगानी चाहिए, अन्यता आम आदमी पार्टी बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेगी.
पूरे मामले पर एसीएम संजय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम 'एक बोतल के साथ एक बोतल मुफ्त में बांटी जा रही शराब' को लेकर ज्ञापन दिया है. इस ज्ञापन को आगे उचित माध्यम से भेज दिया जाएगा, ज्ञापन देने के बाद सभी पदाधिकारी शांतिपूर्ण तरीके से वापस चले गए हैं.
ये भी पढ़ें : Lucknow News: यूपी में BJP विधायक के घर ही चोरी, पत्नी की लॉकेट और घड़ी ले गए चोर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

