Aligarh Accident: अलीगढ़ में बारिश के कारण दीवार गिरने से छह बच्चे मलबे की चपेट में आ गए. दुर्घटना के बाद मौके पर रेस्कयू ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस की अगुवाई में मलबे से दो बच्चों का शव बरामद हुआ. मृत बच्चों के नाम कालू और अभिषेक हैं. हादसा दादो थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर में हुआ. बच्चों की उम्र करीब 8 वर्ष से लेकर 12 वर्ष बताई जा रही है. अन्य घायल बच्चों को जिला अस्पताल भेजा गया है. अलीगढ़ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि आज दोपहर 3-4 बजे थाना दादो के गांव हुसैनपुर शहजादपुर से सूचना मिली कि बारिश के कारण नवनिर्मित दीवार ढह गई.
दीवार के मलबे में दबे छह बच्चे
दीवार के मलबे में गांव के 6 बच्चे दब गए और दबने के कारण दो बच्चों की मौत हो गई है. दीवार के आसपास खेल रहे बच्चों की उम्र 8 से 12 वर्ष है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके का मुआयना करने पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिवारजनों से संवेदना प्रकट कर आगे की कार्रवाई की बात कही है. अन्य घायल बच्चों का इलाज कराया जा रहा है. मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
Amethi News: अमेठी में Smriti Irani के खिलाफ Congress का प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए कई कार्यकर्ता
दो बच्चों का निकाला गया शव
मृतक बच्चे के चाचा जसवीर ने बताया कि गांव में नया मकान बन रहा था. दीवार के पास बच्चे खेल रहे रहे थे. मरनेवालों दो बच्चों में से एक मेरा भतीजा है. बच्चे का नाम कालू और उम्र 12 साल है. गांव निवासी तालेबर ने बताया कि हम घर पर नहीं थे. हमारे घर से थोड़ी ही दूर पर एक नया मकान बन रहा है. आसपास खेल रहे बच्चे दीवार के मलबे में दब गए. मृतक बच्चे का नाम अभिषेक था.
Agra News: एक बच्चे के दो दावेदार, बाल कल्याण समिति के सामने पहुंचा अजीबोगरीब मामला