Aligarh News: अलीगढ़ में दर्दनाक हादसा, सेही का शिकार करने गए दो युवक मिट्टी के ढेर में दबे, हुई मौत
Aligarh News: दोनों युवक सेही को बिल से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे, जिसके चलते वो उसके बिल को गहरा खोदते गए और अंदर की ओर जाते चले गए. इसी दौरान उनके ऊपर मिट्टी का ढेर ढह गया.
Aligarh News: अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र में जंगली जानवर सेही का शिकार करने गए दो लोगों की मिट्टी का ढेर गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. दोनों ही मजदूर सेही के बिल के काफी अंदर तक चले गए थे, इसके बाद ऊपर से मिट्टी की ढेर गिर गया, जिसमें वो दब गए. मौके पर दमकल जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. ये रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 6 घंटे तक चला लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दोनों युवक बिहार के रहने वाले थे.
अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि 30 जनवरी को थाना लोधा स्थित गांव करेलीया के जंगल में प्रिंस और धर्मेंद्र मांझी नाम के दो युवक सेही का शिकार करने गए थे. ये युवक सेही को बिल से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे, जिसके चलते वो उसके बिल को गहरा खोदते गए और अंदर की ओर जाते चले गए. इसी दौरान उनके ऊपर मिट्टी का ढेर ढह गया, जिसके वो दब गए. आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायरब्रिगेट की टीम को दी. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
मिट्टी के ढेर में दबने से हुई मौत
एसपी सिटी ने कहा कि ये रेस्क्यू ऑपरेशन कई घंटों तक चला, जिसके बाद उन्हें मिट्टी के ढेर से बाहर निकाला जा सका. जिसके बाद पुलिस की टीम उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जिला मलखान सिंह के डॉक्टर ने बताया कि पुलिस कुछ समय पहले दो बॉडी लेकर आई थी. ये लोग करेलिया गांव से आए थे. पुलिस ने बताया कि वो कहीं पर मिट्टी में दब गए थे. ये किसी काम की वजह से मिट्टी में उतरे थे, तभी मिट्टी की ढेर इन पर गिर गया और ये उसमें दब गए.
ये भी पढ़ें- UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा में बराबर का कद, अब शिवपाल यादव की आई प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?