Aligarh News: अलीगढ़ में लूट के आरोपी की इलाज के दौरान तबियत बिगड़ने से हुई मौत, थाना प्रभारी निलंबित
Aligarh Accused Died: अलीगढ़ के थाना छर्रा लूट के आरोपी राहुल की आज इलाज के दौरान मौत हो गई. राहुल को 16 मई को हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.
![Aligarh News: अलीगढ़ में लूट के आरोपी की इलाज के दौरान तबियत बिगड़ने से हुई मौत, थाना प्रभारी निलंबित Aligarh accused of robbery died during treatment in hospital, station in-charge suspended ann Aligarh News: अलीगढ़ में लूट के आरोपी की इलाज के दौरान तबियत बिगड़ने से हुई मौत, थाना प्रभारी निलंबित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/21/c9089718276ab10364b9ca42401f4608_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aligarh Crime News: अलीगढ़ के थाना छर्रा क्षेत्र में 29 अप्रैल को व्यापारी के साथ घटित लूट की घटना पकड़े गए आरोपी राहुल की आज मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में 14 मई को उसे हिरासत में लिया था, जिसके बाद अचानक उसकी तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 6 दिन तक चले उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. अलीगढ़ एसएसपी ने इस मामले में पहले ही प्रभारी इंस्पेक्टर दरोगा व सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया था. अब पूरे मामले की जांच पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सौंप दी गई है.
हिरासत में लेने बाद बिगड़ी आरोपी की तबियत
दरअसल छर्रा थाना पुलिस ने लूट की एक वारदात में वांछित आरोपी राहुल को 14 मई को पुलिस ने हिरासत में लिया था. इसी बीच उसकी तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे जएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया. राहुल का पिछले 6 दिनों से अस्पताल में इलाज चल रहा था, जिसके बाद अचानक उसकी तबियत और खराब हो गई और आज उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिवार की शिकायत पर कार्रवाई
एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक 29 अप्रैल को छर्रा क्षेत्र में एक व्यापारी से लूट की घटना हुई थी. इस घटना की जांच में अभियुक्त राहुल का नाम भी सामने आया. उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है. एसएसपी ने बताया कि जब राहुल को गिरफ्तार कर थाने लाया जा रहा था. तो उसकी हालत बिगड़ गई. उसी दिन उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस संबंध में 17 मई को राहुल के परिजनों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ जानलेवा हमले की तहरीर थाने में दी.
थाना प्रभारी को निलंबित किया गया
इस पूरी घटना की जांच क्षेत्राधिकारी छर्रा को दी गई थी. इस मामले की विवेचना दूसरे थाना क्षेत्र को दे दी गई थी. एसएसपी ने बताया कि इस घटना के संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का काम किसी तरह से प्रभावित न हो सके इसके लिए प्रभारी इस्पेक्टर, दो दारोगा और तीन कांस्टेबल को पहले ही लाइन हाजिर किया गया था और अब अभियुक्त की मौत के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है. इस मामले की जांच एसपी ग्रामीण शुभम पटेल को सौंपी गई हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)