Aligarh News: अलीगढ़ में लोकसभा चुनाव नजदीक है और चुनावों में अधिक से अधिक मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं. उसी क्रम में आज अलीगढ़ के जिला प्रशासन द्वारा अहिल्याबाई स्टेडियम में पतंग उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
पतंग उत्सव में जिला प्रशासन द्वारा युवाओं से पतंग उड़ाई गई और प्रत्येक पतंग पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन लिखे गए हैं. इस दौरान पतंग उत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई. सीडीओ आकांक्षा राणा,व डीपीआरओ भी पतंग उड़ाते हुए नजर आये है.दरअसल अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित स्टेडियम में स्वीप अभियान के तहत पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया. सभी प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना के द्वारा शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई है , जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मताधिकार का प्रयोग कराया जा सके
क्या बोली सीडीओ आकांक्षा राणा
सीडीओ आकांक्षा राना ने कहा कि भारतीय संवैधानिक व्यवस्थाओं के तहत सभी 18 वर्ष आयु के व्यक्तियों को मतदान का अधिकार दिया गया है. आगामी 26 अप्रैल को सभी मतदाता बूथ पर पहुंच कर अनिवार्य रूप से मतदान करेंगे. स्वीप गतिविधियों का उद्देश्य ही लोकसभा क्षेत्र में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना है. सीडीओ का कहना है सबसे बड़ा पर्व मताधिकार का पर्व होता है. लोकतंत्र में सभी को मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार होता है यही कारण है. इस अधिकार के प्रति आम जनता को जागरूक करने के लिए लगातार उनके द्वारा तरह तरह के अभियान चलाए गए. आज भी युवाओं को ज्यादा वोटिंग करने के लिए पतंग के माध्यम से जागरूक किया गया है जिससे ज्यादा से ज्यादा वोटर जागरूक हो सके.
ये भी पढ़ें: बांदा जेल की हथकड़ी और सलाखों में ऐसा क्या है, मुख्तार अंसारी से लेकर ये माफिया खा चुके हैं यहां की दाल