Aligarh News: बकरीद को लेकर खास तैयारी, शहर को सेक्टर में बांटकर ड्रोन से की जा रही निगरानी
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ड्रोन से नजर रखी जा रही है. बकरीद से पहले शहर को 18 सेक्टरों में बांटा गया है और उसी अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
UP News: ईद-उल-अजहा (Eid-ul-adha) का त्यौहार कल मनाया जाएगा. यह त्यौहार आपसी मेलजोल, सांप्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मने इसको लेकर पुलिस प्रशासनिक स्तर से तमाम व्यवस्था की गई है. अलीगढ़ (Aligarh) को 18 सेक्टरों में बांटकर सेक्टर स्कीम लागू की गई है. ड्रोन कैमरे (Drone Camera) से भी निगरानी की जा रही है. शहर को अतिरिक्त पीएसी आरएएफ व पुलिसकर्मी दिए गए हैं. शहर में यातायात परिवर्तन की भी व्यवस्था की गई है. कल भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 7 बजे के बजाय सुबह 5 बजे से ही प्रतिबंधित रहेगा. खुद डीआईजी ने भी ईदगाह (Eidgah) क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
ईदगाह का किया गया निरीक्षण
सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा ने बताया कि कल बकरीद को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सभी मस्जिद ईदगाह का निरीक्षण किया गया है. साफ सफाई के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और साथ ही साथ ड्रोन के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है. कोई भी अप्रिय घटना ना हो प्रशासन और नगर निगम की टीम अपना काम कर रही है.
Amarnath Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास 35 श्रद्धालु रास्ते में फंसे, बिजनौर में परिजन चिंतित
किसी नई परंपरा को शुरू नहीं होने दिया जाएगा
डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि आज ईदगाह मैदान पर यहां कल बकरीद की दुआएं पढ़ी जाएंगी. हमने निरीक्षण किया और जो कहा कमेटी के लोग हैं उनसे बातचीत की गई. सुरक्षा सहित अन्य इंतजामों को देखा गया. नमाज और बकरीद को लेकर जो पुरानी परंपरा चली आ रही हैं वह परंपरा जारी रहेंगी. पुलिस को बताया गया है कि कोई नई परंपरा हम शुरू नहीं होने देंगे. जो भी परंपरा पुराने समय में रही है यह परंपरा आगे भी रहेगी. पुराने नियमों का ही पालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें -