Aligarh News: अलीगढ़ के अधिवक्ताओं के द्वारा गाजियाबाद कूच करने का मन बनाया है. अधिवक्ताओं का कहना है लंबे समय से अधिवक्ताओं के साथ बदसलूकी की जा रही है. यह घटनाएं हर रोज इजाफा कर रही है, जिसका विरोध अधिवक्ताओं के द्वारा किया जा रहा है. गाजियाबाद में अधिवक्ताओं के साथ हुई मारपीट को लेकर अधिवक्ताओं के द्वारा अलीगढ़ में बड़े प्रदर्शन किये. इस दौरान आज अधिवक्ताओं के द्वारा कठपुला रोड को पूरे तरीके से बंद कर दिया जमकर उनके द्वारा प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.
अधिवक्ताओं के द्वारा सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करते हुए गाजियाबाद की घटना पर आक्रोश व्याप्त किया है. अधिवक्ताओं का कहना है जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक यह प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा. अधिवक्ताओं के द्वारा 16 नवंबर को गाजियाबाद कूच करने का मन बनाया अधिवक्ताओं का कहना है 16 नवंबर को अलीगढ़ न्यायालय से तमाम अधिवक्ता गाजियाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे वहां महापंचायत में पहुंचने के बाद उनके द्वारा जो निर्णय महापंचायत द्वारा लिया जाएगा, उसी को अमल में लाया जाएगा.
अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू हो
फिलहाल अधिवक्ताओं के द्वारा अलीगढ़ में प्रदर्शन करते हुए गाजियाबाद की घटना में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है. अधिवक्ताओं का कहना है अधिवक्ता सुरक्षा कानून जब तक लागू नहीं होगा. तब तक ऐसे ही घटनाएं होती रहेगी. उनके द्वारा अधिवक्ता कानून लागू करने की मांग की है मौजूदा समय की अगर बात की जाए तो अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त नजर आ रहा है,
क्या बोले बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सिंह
पूरे मामले पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया अधिवक्ताओं का हर रोज परेशान किया जा रहा है. उनके साथ मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. लेकिन सुरक्षा कानून लागू न होने की वजह से अधिवक्ता निराश हो जाते हैं फिलहाल उनके द्वारा रूपरेखा तैयार की जा रही है, तब तक अधिवक्ता कानून लागू नहीं होगा, तब तक यह प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा. फिलहाल गाजियाबाद की घटना को लेकर प्रदेश भर के अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त नजर आ रहा है,जल्द ही अलीगढ़ के तमाम अधिवक्ता गाजियाबाद के लिए कूच करेंगे.
ये भी पढ़ें: एक हफ़्ते में कार्रवाई हो...' महर्षि यूनिवर्सिटी में हुए रैगिंग को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना