Aligarh News: अलीगढ़ में मिड-डे-मील की गुणवत्ता की जांच करने के लिए जिलाधिकारी के आदेश के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग हरकत में आ गया. अलीगढ़ में हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद जिले भर में हड़कम्प मच गया. सभी प्राथमिक विद्यालयों में लगातार टीम के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद उम्मीद है. अब छात्रों को मिड डे मील में मिलने वाला खाना पहले से ज्यादा गुणवत्ता पूर्वक मिलेगा. जबकि अब छात्रों के लिए बनने वाले भोजन की जांच की और उस भोजन के प्राप्त नमूने की प्राप्त पूरी जानकारी जिलाधिकारी अलीगढ़ को रिपोर्ट के रूप में प्रेषित की जाएगी.
इसको लेकर एक टीम गठित की गई थी उस टीम के द्वारा लगातार अलग-अलग स्कूलों में जाकर नमूने प्राप्त किये जारहे है और उसके बाद जिम्मेदार विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं दूसरी ओर इन स्कूलों के नमूने लेने के बाद जिम्मेदार स्कूलों के प्रधानाचार्य कार्रवाई की हद में पहुंच गए हैं वजह अगर खाने में कोई कोताही मिली तो जिलाधिकारी स्तर से बड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
खाद्य पदार्थों के 72 नमूने लिए गए
जिलाधिकारी के आदेश पर सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन दीनानाथ यादव ने टीम गठित कर 41 विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन में परोसे जा रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नमूने लिये.उन्होंने बताया है कि इस तरह से नमूना लिए जाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.नमूने में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता अधोमानक पाए जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.गेंहू का आटा, तहरी, मसूर दाल, चावल, सरसों का तेल, आयोडाइज्ड नमक, दूध, रिफाइंड एवं तैयार सब्जियों के कुल 72 नमूने लिए गये.
उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़ौली फत्ते खॉ, रेसरा, जामुनका, नगला पदम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमृतपुर, प्राथमिक विद्यालय आलमपुर सुबकरा, नगला पदम, रामगढ़ पंजीपुर, हरदुआगंज, जतनपुर चिकावटी, भीकमपुर, नगला खेम, बरौठा, पला जरारा, बझेड़ा, क्वार्सी, अलहदादपुर, भूड़ा किशनगढ़ी, बलरामपुर, खेमगढ़ी, पनेठी, नगला तेजा, नगला आशा, पूसा नगला, जोरावर नगर, बौनेर, निजामतपुर बोरना, नयाबांस, जामुनका, कस्तूरबा गॉधी आवासीय विद्यालय अमृतपुर, घुड़ियाबाग, बालिका पाठशाला पुलिस लाइन, टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज, कन्या पाठशाला पुलिस लाइन, कम्पोजिट स्कूल लेखराजपुर.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: मानसून में पर्यटन कारोबार में आई गिरावट, 20 से 25 फीसदी ही हो रही होटलों में बुकिंग