Aligarh News: अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी के कार्यालय पर उस वक्त अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, जब एक महिला अपने पति के द्वारा घर से निकाल देने और उत्पीड़न करने के मामले में दर्ज एफआईआर पर कोई कार्रवाई ना होने से परेशान होकर एसएसपी कार्यालय पर पहुंची. जहां कार्यालय के मेन गेट पर पीड़ित महिला द्वारा इंसाफ न मिलने के चलते मिट्टी का तेल डाल कर आत्मदाह करने की कोशिश की गई. महिला द्वारा एसएसपी कार्यालय पर मिट्टी का तेल डालकर किए गए आत्मदाह की कोशिश को देख वहां खड़े पुलिसकर्मियों ने महिला को बचाने की कोशिश की. इस दौरान महिला व पुलिसकर्मियों के बीच काफी देर तक खींचतान होती रही. काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस कर्मियों द्वारा महिला को काबू कर एसपी से मिलवाया गया जहां उसकी बात सुनी गई.
पति ने घर से निकाल दिया
दरअसल, हापुड़ की रहने वाली आयशा की दूसरी शादी अलीगढ़ के सासनी गेट थाना क्षेत्र में हुई थी. शादी के कुछ समय तक तो मामला ठीक रहा लेकिन उसके बाद पति ने उसको अपने घर से निकाल दिया. जिससे नाराज होकर महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था. जिस पर पुलिस ने मामले को मिडिएशन सेल में भेज दिया था. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई ना किए जाने पर आज महिला मिट्टी का तेल लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची और अपने ऊपर तेल डाल कर आत्मदाह करने की कोशिश की. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसको रोक और एसपी सतीश चंद से मिलवाया.
झूठ बोलकर की शादी
पीड़ित महिला ने बताया कि, मेरी शादी आठ-नौ महीने पहले हुई है. मेरी दूसरी शादी हुई है. मुझे घर से बाहर निकाल दिया है. महिला ने कहा कि, घर से बेघर हूं. मैंने बीए किया है और मुझसे झूठ बोल कर शादी कराई गई है. उसका तलाक नहीं हुआ था और उसके दो बच्चे भी हैं. मुझ से झूठ बोलकर धोखा देकर शादी की है. अगर इंसाफ नहीं मिला तो मैं खत्म कर लूंगी.
अलीगढ़ के एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने बताया कि, यह आयशा खान है, हापुड़ की रहने वाली हैं. उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में दूसरी शादी की थी. अलीगढ़ के सासनी गेट क्षेत्र में. अब इनमें वैचारिक मतभेद हो गए हैं अपने पति के साथ. इनका कहना है कि पति अपने घर रखने के बजाय अपनी बहन के यहां इनको रख रहा है और पति का जो बहनोई है उसमें छेड़छाड़ की कोशिश की थी. इनका मिडिएशन का भी केस हमारे यहां चल रहा है.
एसपी ने कहा-पहले काउंसिलिंग की जा रही है
22 जून को उनका प्रार्थना पत्र मिला था तो हमें हाईकोर्ट के डायरेक्शन हैं कि, शादी के मामले में पहले काउंसलिंग की जाए. अगर काउंसिल के बाद केस नहीं सुलझता है तो एफआईआर दर्ज की जाए. उसी क्रम में उसकी काउंसलिंग महिला थाना इंस्पेक्टर कर रही थी. आज कुछ परेशानी की हालत में पुलिस ऑफिस में आई और जैसा कि सब लोग बता रहे हैं कि इन्होंने मिट्टी का तेल अपने शरीर पर डाला. हमारे पुलिसकर्मी सब यहां पर थे महिला पुलिस थी.
एसपी ने बताया कि, महिला डिप्रेशन में है, रो रही है. हमने उसको समझाया है उसकी काउंसलिंग की है. और उससे पूछा है. अब वह कह रही है कि हमको वहां नहीं जाना है. हम उससे दोबारा एप्लीकेशन लेकर और एफआईआर लिखाने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें.
यूपी: दबंगों ने की रेप पीड़िता के अपहरण की कोशिश, बचाने आए गवाह की गोली मारकर हत्या