(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
प्रेमी की मौत से आहत होकर प्रेमिका ने समाप्त की अपनी जीवन लीला? जांच में जुटी पुलिस
UP News: अलीगढ़ के कोतवाली इगलास क्षेत्र के पडील गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद पड़ोस रहने वाली 15 साल की लड़की ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Aligarh News: अलीगढ़ के कोतवाली इगलास क्षेत्र के पडील गांव में धीरज उर्फ भोलू नाम के लड़के की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उसके ही पड़ोस में रहने वाली एक 15 साल की लड़की की मौत की खबर पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इधर लड़के के परिजन पुलिस को बिना सूचना दिए श्मशान घाट ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया कि मोहल्ले में ही एक युवती की आत्मदाह किए जाने की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और जांच में जुट गई.
दरअसल पूरा मामला कोतवाली इगलास क्षेत्र के गांव पड़ील का है. जहां प्रेम प्रसंग में शादी ना होने के कारण युवक ने आत्महत्या कर ली थी. प्रेमी की मौत से आहत होकर प्रेमिका ने भी मौत को गले लगा लिया. परिवार वाले उसकी मौत के पीछे की वजह करंट लगना बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्षेत्राधिकारी इगलास राजीव द्विवेदी ने घटना को लेकर बताया कि थाना इगलास क्षेत्र के गांव पडील से दिनांक 4 अक्टूबर 2024 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की गई. पुलिस की जांच पड़ताल परिजनों ने बताया कि युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हुई है. करंट लगने से युवक की मौत के बाद परिजनों द्वारा उसका अंतिम संस्कार किया जा चुका है.
पुलिस घटना की जांच की जुटी
इसी जांच पड़ताल के दौरान गांव में ही एक अन्य युवती की भी सुसाइड किए जाने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस को ये जानकारी प्राप्त हुई कि परिजनों द्वारा युवती को चिकित्सा उपचार हेतु अस्पताल ले जाया जा चुका है. पुलिस द्वारा मौके पर फील्ड यूनिट टीम को भी बुलाकर भी जांच पड़ताल कराई गई. युवती की मौत की सूचना प्राप्त होने पर पर उसके शव को मोर्चरी रवाना करते हुए पोस्टमार्टम करा लिया गया है. घटना के विभिन्न पहलुओं के संबंध में पुलिस द्वारा गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है. वहीं लड़की के परिजनों से तहरीर प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Haryana Elections 2024: हरियाणा में वोटिंग के बीच डिंपल यादव का बड़ा दावा, सपा सांसद का बयान बढ़ाएगा BJP की टेंशन?