Aligarh Agnipath Violence: यूपी के अलीगढ़ में अग्निपथ योजना के विरोध में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन को लेकर 4 अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जट्टारी चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने 9 कोचिंग संचालकों व 66 लोगों के खिलाफ नामजद समेत करीब 500 अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. यूपी रोडवेज़ व चेयरमैन की ओर से भी मुकदमा दर्ज कराया गया है. बवाल के दौरान उपद्रवियों ने जट्टारी पुलिस चौकी समेत 11 वाहन फूंक दिए थे. इस दौरान एडीजी जोन आगरा की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई थी.
अलीगढ़ हिंसा मामले में 4 मुकदमे दर्ज
अग्निपथ के विरोध में अलीगढ़ में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने उपद्रवियों फोटो के फोटो जारी किए हैं. कुछ कोचिंग संचालकों ने षडयंत्र के तहत बवाल के लिए युवकों को भड़काया, इस मामले में टप्पल थाने में चार शिकायत दर्ज की गई है और अब तक 36 से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सुबह से ही एसएसपी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पहुंचे, नोएडा समेत कई जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल व पीएसी लगाई गई.
संवेदनशील जगहों पर फोर्स तैनात
डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि शुक्रवार को अलीगढ़ के देहात के क्षेत्रों में छुटपुट हिंसा की घटना हुई और एक पुलिस चौकी और कुछ गाड़ियों को जला दिया गया था. शाम 4 बजे तक पुलिस ने पूरी स्थिति को कंट्रोल कर लिया. जुमे की नमाज दिन में करीब पौने तीन बजे खत्म हो गई थी. जिसके बाद पूरी फोर्स को देहात के क्षेत्रों में तैनात किया गया और फिर पुलिस ने अग्निपथ से गुस्साए युवाओं को कंट्रोल किया. पुलिस अब तक इस मामले में तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को अरेस्ट कर चुकी है. चार मामलों में एफआईआर की जा चुकी है. एक एफआईआर यूपी रोडवेज के द्वारा कराया गया, दो एफआईआर पुलिस के द्वारा और एक जो नगर पालिका के चेयरमैन हैं उनके द्वारा कराई गई है.
युवाओं के भड़काने वालों की होगी जांच
डीआईजी के मुताबिक इस हिंसा के पीछे कोचिंग संचालकों पर संदेह है. जो लोग इसके पीछे हैं उसकी भी हम लोग जांच कर रहे हैं, उन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, इसके अलावा गांव-गांव में जो प्रधान, पूर्व प्रधान हैं उनसे अपील की जा रही है कि वो युवाओं को समझाएं. सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से हम लोग अपील कर रहे हैं और लोगों को समझा रहे हैं. ये लड़के सब नई उम्र के हैं और इनको भड़काने का काम जिन लोगों ने किया है, उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. उन लोगों की वीडियोग्राफी हो चुकी है और कोई भी बख्शा नहीं जाएगा.
भड़काने वालों से होगी नुकसान की भरपाई
अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कल की घटना के बाद शांति व्यवस्था कायम कर ली गई है. पुलिस सभी संवेदनशील जगहों की जांच कर रही है. पुलिस कल के घटनाक्रम में विवेचना कर रही है. बहुत सारे लोगों को जिन्होंने कानून व्यवस्था को खराब करने की कोशिश की उनकी गिरफ्तारी की जा रही है. पुलिस ने का आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई इन्हीं लोगों से की जाएगी.
ये भी पढ़ें-