Aligarh News: अलीगढ़ और आगरा के बीच बन रहे हाईवे का टेंडर फरवरी में हो गया था. इस फोर लेन हाईवे के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा बजट पेश किया गया था. वहीं अब इस फोरलेन के  निर्माण में तेजी से होगा. अलीगढ़- आगरा फोर लेन और 65 किलोमीटर लंबे हाईवे के लिए 2385  करोड़ रुपये का टेंडर मिला है. वहीं भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अभी बाकी है. अफसरों का दावा है कि अगर कुछ सही समय पर होता रहा तो दो साल के भीतर यह प्रोजेक्ट तैयार हो जाएगा. आपको बता दें कि इस हाईवे के बीच कई गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. वहीं भूमि अधिग्रहण भी कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा. 


सरकार इस हाईवे के जरिए आगरा एयरपोर्ट और अलीगढ़ के डिफेंस कॉरिडोर को जोड़ना चाहती है. यह हाईवे को अलीगढ़ शहर के बाहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास से जोड़कर बनाया जाएगा. वहीं आगरा में इसे खंदौली के पास यमुना एक्सप्रेस वे से भी जोड़े जाने की योजना है. जेवर एयरपोर्ट का तीसरा विकल्प हाईवे भी अलीगढ़ के डिफेंस कॉरिडोर के लिए होगा. बता दें कि इस नए हाईवे के निर्माण से अलीगढ़-आगरा के मध्य 85 किलोमीटर लंबे दो-लेन हाईवे पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी.


अलीगढ़ में भूमि अधिग्रहण का नोटिफिकेशन जारी
हाईवे के  लिए जिन जगहों की भूमि का अधिग्रहण किया जाना है. उसका ब्यौरा तैयार कर लिया गया है. अलीगढ़ जिले में कोल व इगलास में 59.1623 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इस पूरे हाईवे के निर्माण में एक रेलवे ब्रिज, तीन फ्लाईओवर व 55 अंडरपास बनने है. बता दें कि हाईवे निर्माण की प्रक्रिया जारी है. भूमि अधिग्रहण  बजट के आवंटन का केवल इंतजार है. भूमि अधिग्रहण के बाद से निर्माण कार्यों में तेजी आएगी. वहीं अधिकारियों की बात मानें तो अलीगढ़-आगरा एक्सप्रेसवे दो सालों में बनकर तैयार हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: नई जेट्टी व आई गोरखपुर का जल्द निर्माण होगा शुरू, शुल्क लेकर मानचित्र स्वाकृति की होगी कार्रवाई