(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aligarh News: अलीगढ़ एयरपोर्ट का इंतजार होगा खत्म, जल्द मिल सकता है DGCA का लाइसेंस
Aligarh Airport: उत्तर प्रदेश में इस साल कई शहरों से घरेलू उड़ान सेवा शुरू होने की संभावना जताई जा रही है जिसमें अलीगढ़ का नाम भी शामिल है. हालांकि इनमें कुछ चीजें अड़चन बन रही हैं जिसपर काम जारी है.
Aligarh News: पिछले दिनों भारत सरकार ने घरेलू उड़ान (Domestic Flight) सेवा में विस्तार करते हुए अलीगढ़ (Aligarh) सहित पांच एयरपोर्ट एनओसी जारी कर दी थी. एनओसी मिलने के बाद यूपी में विमानन कंपनी (Airlines Company) ने भी अपने स्तर से सर्वे पूरा कराया है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने हाल ही में बजट पेश किया था जिसमें अलीगढ़ सहित प्रदेश के अन्य हवाईअड्डों से हवाई सेवा शुरू कराने के संकेत दिए थे. अब इसको लेकर तैयारियां तेज हो रही हैं. इन्हें अब केवल डीजीसीए (DGCA) से लाइसेंस मिलने का इंतजार है. उम्मीद है कि जल्द ही लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा.
यूपी सरकार 12 हवाई अड्डों से घरेलू उड़ान शुरू कराने की तैयारी कर रही है. अलीगढ़ में विमानन कंपनी ने सर्वे कराया जिसके तहत हवाईअड्डे में मौजूद खामियों पर भी नजर डाली गई है ताकि उड़ान से पहले उन्हें ठीक किया जा सके. इसे लेकर नागरिक उड्डयन विभाग को एक रिपोर्ट भी दी गई. बताया जा रहा है कि हवाईअड्डे में मौजूद कमियों पर काम किया गया है. अब सिर्फ डीजीसीए के लाइसेंस का काम बाकी रह गया है. यह काम मार्च में पूरा होने की उम्मीद हैं.
डीजीसीए की टीम मार्च में करेगी दौरा
अलीगढ़ के सिटी मजिस्ट्रेट और प्रभारी एयरपोर्ट चंद्रशेखर ने बताया कि शासन द्वारा राजकीय निर्माण निगम को जो आदेश दिया गया था, उससे संबंधित काम लगभग पूरा हो गया है. अभी मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की बिल्डिंग का काम चल रहा है. बाकी सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं. डीजीसीए के अप्रूवल का मामला पेंडिंग है. डीजीसीए की टीम दौरा करेगी. हवाईअड्डे का निरी7ण करने के बाद अप्रूवल मिलने की प्रक्रिया बढ़ेगी. डीजीसीए के टीम की इसी महीने दौरा करने की संभावना है.
ये भी पढ़ें -