Aligarh News: अलीगढ मैं हिंदू संगठनों के द्वारा बड़ी चुनौती दी गई है.  इसमें उनके द्वारा दुकानदारों के आगे नाम प्लेट और लाल झंडी लगाकर इस अभियान को अलीगढ़ से लेकर हरिद्वार तक चलाने की बात कही है. हिंदू संगठनों का दावा है यह अभियान अब शुरू हो चुका है और आगे भी चलता रहेगा. जिसको लेकर प्रशासन पूरे मामले से अंजान बना हुआ है.


सुप्रीम कोर्ट ने मौजूद सरकार के इस अभियान पर रोक लगा दी हो जिसके बावजूद अलीगढ़ में हिंदू संगठनों ने आज से एक नई शुरुआत की है. यानी हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने रामघाट रोड कावड़ मार्ग पर हिंदू फल विक्रेता और होटल संचालकों के यहां नेम प्लेट लगाई हैं. नेम प्लेट पर जय श्री राम का स्लोगन भी लिखा हुआ है, साथ में भगवान की तस्वीर भी लगी हुई है. इस अभियान की शुरुआत अलीगढ़ से होकर हरिद्वार तक चलाने की बात कही गई है. जिसका शुभारम्भ क्वार्सी थाना इलाके में हुआ.


क्या बोले हिंदू सेना के नेता 
दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि जन जागरण के माध्यम से जो कुछ लोगों के द्वारा गंद फैला रखी है. जैसे खाने में थूकना और इस तरीके की, लोग पहचान छुपा कर अपनी दुकान लगाए बैठे है. इसी को लेकर हमारे जो हिंदू समाज के सनातनी लोग है. वह अपनी सुरक्षा से अपनी दुकानों पर अपना नाम लिख रहे हैं. पहचान बताने का काम कर रहे है. कांवरिया की पवित्रता को देखते हुए यह काम किया जा रहा है. उनका धर्म भ्रष्ट न हो, अपना नाम खुलकर लिख रहा है. इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, कोई विरोध नहीं होना चाहिए.


मैं दीपक अपनी दुकान पर अपना नाम ज़रूर लिखूंगा, एक अधिकारी के बाहर उसका नाम हो सकता है, एक डॉक्टर के बाहर उसका नाम हो सकता है, सुप्रीम कोर्ट के बाहर भी सुप्रीम कोर्ट का नाम लिखा रहता है, आदरणीय जज साहब का भी नाम लिखा होता है, फिर क्यों आपत्ति हो रही है, अपनी पहचान बताने में क्या दिक्कत हो रही है. मेरी पहचान मेरा अभिमान गर्व से कहो हम हिंदू है नारा देते हुए एक अभियान  सावन के पवित्र माह में भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से कावड़ यात्रियों की पवित्रता शुद्धता बनाए रखने के लिए एक पहचान अभियान चलाया गया. 


ये भी पढ़ें: बुलंदशहर: एक्शन मोड में आए DM-SSP, ARTO दफ्तर और जिला जेल में छापेमारी, मचा हड़कंप