Aligarh News: सचिन के प्यार में अलीना खान बनी शिवांगी वर्मा, हिन्दू वादी संगठनों की मौजूदगी में रचाई शादी
UP News: अलीगढ़ में अलीना नाम की मुस्लिम युवती ने अपने हिंदू प्रेमी सचिन से शादी करने के लिए अपना धर्म बदलकर शिवांगी रख लिया. परिवार के विरोध के बाद अलीना ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर मदद मांगी थी.
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां प्रेम की खातिर एक युवती के द्वारा धर्म से नाता तोड़ दिया. इसके बाद युवती के द्वारा अपने प्रेमी से धर्म परिवर्तन के बाद हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली सबसे पहले प्रेमिका के द्वारा धर्म परिवर्तन किया. उसके बाद कोर्ट में शादी करने के बाद हिंदू रीति रिवाज से शादी की है. जिसकी चर्चा जिले भर में देखने को मिल रही है. युवती के द्वारा अब से कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था.
दरअसल, पूरा मामला अलीगढ़ के तहसील खैर का है, जहां की रहने वाली अलीना के द्वारा 5 दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के बाद हिन्दू युवक से शादी करने की मांग की थी. वायरल वीडियो में अलीना ने कहा कि वह सचिन से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है. परिवार के लोग इसे ये इजाजत नही देते वह धर्म परिवर्तन भी करना चाहती है. अलीना ने पुलिस और मुख्यमंत्री से खुद को मुक्त कराने की सोशल मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई थी.वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने अलीना के परिवार से बातचीत की तो परिवार के द्वारा अलीना को मुक्त कर दिया.
लम्बे समय से युवती कर रही थी मांग
युवती अलीना खान ने अपना धर्म परिवर्तन करने के बाद नया नाम शिवांगी वर्मा रख लिया. 19 सितंबर को वह अपने प्रेमी सचिन वर्मा उर्फ शौर्या के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां हिन्दू वादी संगठनों के द्वारा अपर जिलाधिकारी नगर न्यायालय में सभी की मौजूदगी में शादी कर ली. शादी के बाद ही उसने कोर्ट से निकलते ही अपनी, पति और ससुराल वालों की सुरक्षा की मांग करते हुए शादी को लेकर खुशी जाहिर की है. जिसमें अलीना का कहना था, आज सचिन से उसका विवाह हो चुका है. लम्बे समय से उसकी वह मांग कर रही थी.
अलीना के घर से कोई शादी में शामिल नहीं हुआ
अलीना उर्फ शिवांगी कहती है. प्यार मिलने की खुशी को वह अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकती. सचिन और अलीना आपस में काफी समय से प्यार करते हैं. अलीना का कहना है उसके द्वारा घरवालों से शादी की बात भी की थी, लेकिन वो इस शादी को कराने के लिए तैयार नहीं हुए और उसके साथ मारपीट करने लगे थे. यही कारण है उसके द्वारा वीडियो वायरल किया. बाद में परिजन मान गए थे,शादी के बाद वह बहुत खुश है. वहीं दूसरी ओर शादी के दौरान अलीना के घर से कोई शादी में शामिल नही हुआ,परिजनों के द्वारा अलीना से नाता तोड़ने की बात सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी का आवास घेरने की तैयारी में BJP, अलग-अलग जिलों में 24 सितंबर तक प्रदर्शन