Aligarh Doctors strike: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज में गुरुवार देर शाम को एक युवक ने डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी. मारपीट करने वाला युवक AMU का ही छात्र बताया जा रहा है. घटना के बाद वहां मौजूद डॉक्टर ने भी युवक के साथ मारपीट की. डॉक्टर ने प्रॉक्टर ऑफिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. घटना के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल की घोषणा कर दी. डॉक्टर अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
दोनों के बीच हुई हाथापाई
दरअसल, AMU में पढ़ने वाला छात्र पेट में दर्द की शिकायत होने पर मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में गया था. उस वक्त ड्यूटी पर डॉक्टर मोहिबुल हक मौजूद थे. बताया गया कि, छात्र ने कहा कि उसके पेट में ज्यादा दर्द हो रहा है, इसलिए उसको जल्दी देख लिया जाए. जबकि उस समय डॉक्टर किसी दूसरे मरीज का उपचार कर रहे थे. कहा गया कि, थोड़ी देर इंतजार करें. इसी बात पर छात्र और डॉक्टर के बीच वाद विवाद हुआ. जानकारी के मुताबिक, छात्र ने अपने समर्थन में कुछ अन्य लोगों को बुलवा लिया. मामला तूल पकड़ने पर हमलावरों ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित डॉक्टर की ओर से लिखित में प्रॉक्टर कार्यालय को शिकायत की गई है. घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. AMU प्रशासन ने मामले पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
आरडीए महासचिव ने बताया पूरा घटनाक्रम
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ आदिल ने बताया कि, एक छात्र और उसके साथ एक लड़का आया था. वह पेट दर्द की शिकायत के साथ आया था. वह डॉक्टर के पास गया था. टीवी चेस्ट का डॉक्टर था, उसने कहा कि आप बगल वाले टेबल पर दिखा दीजिए. उसमें थोड़ी देरी होने लगी तो वह आ कर मार पीट करने लगा. उन्होंने कहा कि, हमारी दो मांग हैं. एक तो यह उसके खिलाफ कार्रवाई हो और एक वह माफी मांगे कि, आगे वह भविष्य में ऐसा कोई काम ना करें. प्रॉक्टर टीम भी कल यहां आई थी. उन्होंने आरडीए के लोगों से बात की है. उन्होंने कहा है कि उच्च अधिकारियों से बात करेंगे. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती हम हड़ताल जारी रखेंगे.
हड़ताल खत्म करने कीकोशिश जारी है
मामले पर एएमयू के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि, कल मेडिकल में मुशीर नाम का लड़का दिखाने गया था. वहां पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर मोहिबुल हक से आपस में कुछ बात हो गई और दोनों के बीच झगड़ा हो गया और मारपीट हो गई. पहले उसने उसको मारा बाद में उन्होंने उसको भी मारा. जब हम लोग मौके पर पहुंच गए थे, तो उस लड़के को वहां से लेकर चले आए. फिर बाद में जूनियर डॉक्टर हैं, वहां से चले गए और अनऑफिशियल हड़ताल की घोषणा कर दी. हड़ताल खत्म करने के लिए हमारी कोशिश जारी है.
ये भी पढ़ें.
यूपी में 80 फीसदी निजी स्कूल नहीं चलाएंगे ऑनलाइन क्लास, अभिभावकों की मुश्किल बढ़ी