Aligarh Crime News: अलीगढ़ के एक होटल में पत्रकार को मारी गोली, कहासुनी होने के बाद तान दी बंदूक, जानें- पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक टीवी चैनल के पत्रकार पर अज्ञात बंदूकधारी ने हमला कर दिया. यह हमला उस वक्त हुआ जब वह अपने साथियों के साथ डिनर कर रहे थे.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ जिले (Aligarh District) के होटल में एक न्यूज चैनल (News channel Journalist) के पत्रकार पर हमले की जानकारी सामने आई है. यह घटना जिले के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के धनीपुर मंडी में हुई है. इस पत्रकार पर गुरुवार रात को उस वक्त हमला हुआ जब वह अपने साथी मीडियाकर्मियों के साथ वहां डिनर कर रहे थे. पत्रकार को गोली मारकर हमलावर फरार हो गया. उधर, घटना में गंभीर रूप से घायल पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हमले से पहले आरोपी के साथ उनकी बहस हुई थी. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को घटना की जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि समाचार चैनल में काम करने वाले पत्रकार मुकेश गुप्ता घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पहले बातचीत करने आया, फिर तान दी बंदूक
अधिकारी के मुताबिक, गुप्ता दो अन्य मीडियाकर्मियों के साथ होटल में भोजन कर रहे थे. तभी पास में बैठे बंदूकधारी ने तीनों मीडियाकर्मियों से संपर्क किया. उनके बीच कहासुनी हो गई. उसने दो अन्य मीडियाकर्मियों को पीछे हटने कहा और मुकेश गुप्ता पर गोली चला दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के तुरंत बाद हमलावर अपनी मोटरसाइकिल से फरार हो गया. पत्रकार को गोली मारे जाने की खबर फैलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और गुप्ता को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए.
ये भी पढ़ें -
Gorakhpur में अनियंत्रित डंपर वाहन ने घर के बाहर सो रहे लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत