अलीगढ़ में सीता-राम जप रहे बुजुर्ग पर थूका, विरोध करने पर की पिटाई, एक गिरफ्तार
Aligarh: अलीगढ़ में सीता -राम जप रहे एक वृद्ध के साथ मारपीट की गई है. मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. यहां जानें पूरा मामला.
![अलीगढ़ में सीता-राम जप रहे बुजुर्ग पर थूका, विरोध करने पर की पिटाई, एक गिरफ्तार Aligarh assault case of old man in Aligarh Sasni Gate One arrested Bajrang Dal Statement Uttar Pradesh in ANN अलीगढ़ में सीता-राम जप रहे बुजुर्ग पर थूका, विरोध करने पर की पिटाई, एक गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/20/927be4178814ee565f765b3e21a83a62_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aligarh Latest News: अलीगढ़ के सासनी गेट थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह राम नाम जपने पर एक वृद्ध के साथ मारपीट कर दी गई. घटना के समय वृद्ध अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठ कर राम का नाम जप रहा था तभी वहां से दूसरे पक्ष के कुछ लोग गुजर रहे थे और उन्होंने उसको राम नाम जपने से मना किया और उसके साथ मारपीट कर दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और वृद्ध के मरहम पट्टी कराई.
घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के लोग थाना सासनी गेट पर पहुंच गए. फिलहाल पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
सासनी गेट क्षेत्र के सराय काले खां के रहने वाले दिनेश रोजाना की तरह अपने घर के बाहर बैठकर सीताराम सीताराम का जाप कर रहे थे. दिनेश ने कहा ''भजन कर रहा था कि सीताराम, सीताराम, सीताराम बोलिए. कुछ लोग मस्जिद जा रहे थे. बोले क्या बक रहे होआप और मुझे मारने लगे. मैं लड़ना नहीं चाहता हूं. मेरे पैर कमजोर है. एक व्यक्ति था. उसके संग तीन चार व्यक्ति और थे मैं उनसे परिचित नहीं हूं. मैं अपना भजन कर रहा था.''
बजरंग दल ने दी ये जानकारी
वहीं बजरंग दल के नेता भरत ने बताया कि अलीगढ़ के बाबरी मंडी स्थित सराय काले खां के अंदर दलित समुदाय के लोग रहते हैं. उनके बुजुर्ग दिनेश कुमार अपने घर के बाहर सीताराम सीताराम कर रहे थे. वहीं चार पांच मुस्लिम समुदाय के लोग आए और उन्होंने थूक दिया तो उनका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. पुलिस को तहरीर दे दी गई है.
अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि थाना सासनी गेट अंतर्गत दो पड़ोसी के बीच झगड़े की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची है और एक व्यक्ति को चोट आई है. उसकी मेडिकल जांच कराई गई है. उसकी तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)