Aligarh News: अलीगढ़ में एक ओर आवारा गोवंशों के संरक्षण के लिए सरकार के द्वारा जगह गौशालाएं खोली गई है, जिससे आवारा गोवंश को संरक्षित किया जा सके और किसानों की फसल को बर्बाद होने से बचाया जा सके. लेकिन जगह-जगह खेतों पर आवारा सांड की मौजूदगी साफ तौर पर नजर आती है. जिसकी वजह से किसानों को दिन-रात जागना पड़ता है और अपनी फसलों की रखवाली करनी पड़ती है. फसलों की रखवाली करते हुए शुक्रवार को एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई वजह थी.


खेतों पर फसल को आवारा सांडों से बचाने के लिए हर रोज पहरेदारी की जाती थी. लेकिन शुक्रवार को आवारा सांड ने किसान में दर्दनाक टक्कर मार दी जिससे किसान की दर्दनाक मौत हो गई बताया जाता है. मामला अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र में स्थित गांव चौमुगा का है. जहां खेती करके अपनी परिवार का पालन पोषण करने वाले 45 वर्षीय चोब सिंह पुत्र राम सिंह हर रोज की तरह शुक्रवार को सुबह भी अपने खेत पर गए थे. 


UP Politics: अमेठी का 57 साल पुराना चुनावी इतिहास, गांधी-नेहरू परिवार का गढ़, संजय और मेनका की हार का गवाह


क्या बोले परिजन
जब काफी समय तक वो अपने घर नहीं पहुचें तो परिवारजनों को उनकी चिंता हुई तो उनके द्वारा खेत पर चोब सिंह का शव पड़ा हुआ देखा. जहां आवारा सांड के द्वार म्रतक को मौत के आगोश में सुला दिया. परिवारजनों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.


मृतक के भाई डालचंद के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जब वह अपने खेतों पर सुबह गए हुए थे, तभी अचानक पास में मौजूद कुछ लोगों के द्वारा उन्हें जानकारी दी गई थी कि उनका भाई चोब सिंह का शव खेत पर पड़ा हुआ मिला है. शरीर पर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे बेल वगैरा के द्वारा टक्कर मारी गई है. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची अतरौली पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .है वहीं अतरौली पुलिस का कहना है कि मृतक की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.