Aligarh Aurangzeb News: उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़ में औरंगजेब हत्याकांड मामले में नगीना के सांसद चंद्रशेखर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि अगर आप (सरकार) न्याय नहीं दे सकते और कुर्सी की गरिमा को नहीं बचा सकते तो आपको कुर्सी पर बैठने का अधिकार नहीं है.


चंद्रशेखर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सत्ता की चौखट पर दम तोड़ चुकी है. हम सभी ने देखा कि एक मॉब लिंचिंग हुई. 12-15 लोगों ने एक आदमी को सरियों से मारा. इतना मारा की उसकी मौत हो गई. आज परिवार वालों ने बताया कि शरीर की 22 हड्डियां टूटी थीं. 6 नामजद लोगों को गिरफ्तार करने की बजाय पुलिस ने 11 दिन बाद परिवार के 7 लोगों पर पर मुकदमा लगा दिया है. सच ये है कि ये सभी 7 लोग थे ही नहीं.  


हाथरस मामले में बाबा की गिरफ्तारी की मांग क्यों नहीं कर रहे चंद्रशेखर? बताई ये बड़ी वजह


'11वें दिन मुकदमा दर्ज करने का मतलब है...'
आजाद ने आरोप लगाया कि 11 वें दिन इस तरह का मुकदमा दर्ज करने का मतलब ये है कि हमारे अधिकारी कुछ लोगों के आगे कमजोर पर पड़ गए. वो संविधान की रक्षा नहीं कर पाए. मैं मांग करता हूं कि फर्जी मुकदमा रद्द कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. अगर सड़कों से हमारी मांग नहीं सुनी गई तो यह मुद्दा संसद में उठेगा. अगर संसद में भी बात नहीं सुनी गई तो हम लखनऊ में जाकर डीजीपी, प्रमुख सचिव, सीएम से पूछेंगे कि क्या यही सबका साथ सबका विकास की सरकार का सच है? 


आजाद समाज पार्टी कांशीराम के नेता ने कहा कि हम लोगों को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते हैं. अगर भीड़ को छूट दी जाएगी तो कल को मुझे भी कोई मार देगा क्योंकि मैं लोगों की आंख की किरकिरी बन गया हूं. जब मैं अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता हूं अन्याय करने वालों को जेल जाना पड़ता है. किसी दिन मेरी भी पीट पीट कर हत्या कर देंगे.