Aligarh District Hospital: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का जिला अस्पताल इन दिनों डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की कमी से जूझ रहा है. यहां आलम यह है कि अस्पताल में सफाईकर्मी और डॉक्टरों के ड्राइवर गंभीर मरीजों और घायलों को ट्रीटमेंट देते नजर आए. मामला दो दिन पहले का है. मारपीट की एक घटना में कुछ घायल जिला अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचे. इस दौरान एक घायल को सफाई कर्मी सिर में टांके लगाते हुए नजर आया, वहीं उसे एक बुजुर्ग के माथे पर बैंडेज करते हुए भी देखा गया.


अस्पताल में डॉक्टरों की कमी
जिला अस्पताल में इस तरह से इलाज करना कहीं न कहीं लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करना है. इस मामले पर जिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर ईश्वर देवी बत्रा ने बताया कि डॉक्टरों का ट्रांसफर होने के बाद से स्टाफ की कमी से अस्पताल जूझ रहा है. शासन को लगातार पत्र लिखा जा रहा है. ईश्वर देवी बत्रा ने कहा, सफाईकर्मी द्वारा ट्रीटमेंट दिए जाने की जांच कराई जायेगी.


UP Politics: 'वह जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहे हैं', CM योगी से मिलने के बदले मंत्री दिनेश खटीक के सुर


सीएमएस ने सफाई दी
वहीं ईश्वर देवी बत्रा ने आगे कहा, "मैं इस बारे में बिल्कुल कुछ भी नहीं कहूंगी कि सफाईकर्मी इलाज करते हैं. ऐसा हो सकता है कि कभी बहुत ज्यादा इमरजेंसी आ गई हो तो फार्मासिस्ट हेल्प जरूर करते हैं. बाकी इलाज नहीं करते. अगर ऐसा है तो मैं इसको दिखवाऊंगी. ऐसा बिल्कुल नहीं होगा, मैं उसको दिखवाती हूं क्या इसमें सच है और आगे से ऐसा बिल्कुल नहीं होगा. लेकिन इमरजेंसी में बहुत सारी इमरजेंसी कभी-कभी आ जाती है तो फोर्थ क्लास हेल्प जरूर करता है. हमारे पास इमरजेंसी में एक ही डॉक्टर होता है कभी-कभी बहुत ज्यादा पेशेंट आ जाते हैं, तो उनको ट्रीटमेंट देना पड़ता है, तो हेल्प ले लेते हैं.''


Azam Khan News: सपा नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, यूपी सरकार की मांग ठुकराई