Bangladesh Crises: बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद जिस तरह अल्पसंख्यक हिन्दू आबादी को निशाना बनाया गया और उनके खिलाफ हिंसक घटनाएं हुई और मंदिरों में तोड़फोड़ की गई उसका असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. अलीगढ़ में इन घटनाओं के विरोध में बजरंग दल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और खुली चेतावनी देते हुए बांग्लादेश जाकर हिन्दू समुदाय की रक्षा करने का ऐलान किया है.
अलीगढ़ के बजरंग दल के पदाधिकारियों का साफ पर कहना है कि बांग्लादेश में सेना के हाथ मे सब कुछ है. लेकिन, हिंदुओं की रक्षा नहीं हो पा रही है. अगर वहां की सेना के द्वारा हिंदुओं की रक्षा नही की जा रही है तो खुद बजरंग दल बांग्लादेश जाकर हिंदुओं की रक्षा करेगी. जिसको लेकर बजरंग दल दल ने बड़ा प्रदर्शन किया और वहां के लोगों की रक्षा की मांग उठाई. उन्होंने मौजूदा सरकार से भी इस मामले पर कड़ा एक्शन लेने की मांग की और कहा कि सरकार को हिन्दुओं की रक्षा के लिए बात करनी चाहिए.
बजरंग दल ने किया विरोध प्रदर्शन
बांग्लादेश की घटना खिलाफ बजरंग दल के इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान बजरंग दल ने अटल चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए ज्ञापन दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार से बांग्लादेश की घटना पर रोक लगाने की मांग की है.
बजरंग दल के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू व मंदिरों को टारगेट किया जा रहा है. महिलाओं के साथ बर्बरता हो रही है. इसे रोकना बेहद ज़रूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार को जल्दी ही इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो बजरंग दल बांग्लादेश का मोर्चा संभालने के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा कि बजरंग दल बांग्लादेश में जाकर मोर्चा संभालेगा. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ में जबरदस्त प्रदर्शन किया और हिन्दुओं की रक्षा करने की बात कही.
UP Politics: PM मोदी ने पूरी कर दी मायावती और चंद्रशेखर आजाद की मांग!