Aligarh News Today: अलीगढ़ में गोकशी की घटनाएं बढ़ने का दावा करते हुए हिंदूवादी संगठन काफी नाराज है. इसको लेकर हिंदूवादी संगठनों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नेशनल हाइवे-509 को जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया.
हिंदूवादी संगठनों के जरिये नेशनल हाइवे-509 को जाम करने के कारण लगभग 2 घंटे तक जाम लगा रहा है. मौके पर पहुंचे अलीगढ़ एसएसपी संजीव सुमन काफी नाराज दिखाई पड़े और उन्होंने तत्काल गभाना थाने के इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस पूरी कोशिश करेगी, इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम खोल दिया.
2 घंटे तक जाम रहा ट्रैफिक
यह पूरा मामला अलीगढ़ के थाना गभाना क्षेत्र के सुमेरपुर गांव का है, जहां गोवंश के अवशेष मिलने के बाद ग्रामीणों और हिंदूवादी संगठन भड़क गए और नेशनल हाइवे पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान लोगों ने नेशनल हाइवे पर गोवंश के अवशेष रखकर लगभग दो घंटे तक यातायात को बाधित कर दिया.
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि 24 घंटे के अंदर यह दूसरी घटना है. लोगों ने दावा किया कि यहां गोकशी के निशान हर रोज पाए जाते हैं.
प्रदर्शनकारियों ने की कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर इस तरह के मामलों में निष्क्रियता बरतने के आरोप लगाए हैं. हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि पुलिस गोकशी के आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दोषियों को ऐसी सजा दी जानी चाहिए जिससे भविष्य में कोई इस तरह की घटना को अंजाम देने का साहस न कर सके. उन्होंने आरोपियों के लिए फांसी की मांग की है.
घटना के बाद हाइवे पर दोनों ओर ट्रैफिक जाम हो गया. प्रदर्शनकारियों के आक्रोश और अवरोध के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लंबी कतारों में फंसे वाहन चालक और यात्री बेहद नाराज नजर आए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसपी सिटी और एसडीएम के नेतृत्व में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया. प्रशासन ने जनता से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और कानून व्यवस्था में बाधा न डालें.
'गोकशी की घटनाएं हैं आम'
बजरंग दल के नेता दीपक पंडित ने बताया कि अलीगढ़ और आसपास के इलाकों में गोकशी की घटनाएं कोई नई बात नहीं है. यह क्षेत्र लंबे समय से इस तरह की गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता रहा है. हिंदूवादी संगठनों का मानना है कि गोकशी केवल धार्मिक आस्था पर चोट नहीं है बल्कि समाज के सामूहिक मूल्यों का उल्लंघन है. इससे सामुदायिक सौहार्द भी बिगड़ता है.
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अलीगढ़ एसएसपी संजीव सुमन ने तुरंत कार्रवाई की और गभाना थाना इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया. एसएसपी ने आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. इसके लेकर उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: रामपुर: खालिस्तानी आतंकवादियों के शवों ले जा रही एंबुलेंस हादसे का शिकार, मचा हड़कंप