अलीगढ़ से बरेली जाने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल से इस रूट पर फिर दौड़ेगी पैसेंजर ट्रेन
Aligarh-Bareilly Passenger Train: अलीगढ़ से बरेली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. एक अप्रैल से अलीगढ़-बरेली रूट पर पैसेंजर ट्रेन की फिर से शुरुआत होने जा रही है.
Aligarh-Bareilly Passenger Train Runs Soon: अलीगढ़ से बरेली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. पिछले दो साल से इस रूट पर बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. यात्री काफी समय से इसे फिर शुरू करने की मांग कर रहे थे और अब उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है. उत्तर रेलवे एक अप्रैल से अलीगढ़-बरेली रूट पर पैसेंजर ट्रेन का फिर से संचालन करने जा रहा है. कोरोना काल की वजह से कई रूटों पर पैसेंजर ट्रेनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब जब हालात पहले की तरह सामान्य होते दिख रहे हैं तो एक बार फिर से एक-एक करके पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत होने लगी है.
1 अप्रैल से चलेगी अलीगढ़ बरेली पैसेंजर ट्रेन
कोरोना काल में बदले हालात की वजह से देशभर में ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी. इसके बाद एक-एक करके स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई और अब जब कोरोना को लेकर परिस्थितियां काफी हद तक बेहतर हो गई हैं तो फिर पैसेंजर ट्रेनों की भी शुरुआत की जा रही है. खबर के मुताबिक उत्तर रेलवे पहली अप्रैल से 16 पैसेंजर ट्रेनों को चलाया जाना प्रस्तावित हैं. इनमें अलीगढ़-बरेली के अलावा मुरादाबाद रेल मंडल की दो ट्रेन भी शामिल हैं. पिछले दो साल से इस रूट पर पैसेंजर ट्रेन बंद पड़ी थी.
स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलेगी ट्रेन
इस रूट पर यात्री काफी समय से ट्रेन चलाए जाने की मांग भी कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक फिलहाल इन पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों के तौर पर चलाया जाएगा. जिसके लिए कोच की व्यवस्था भी कई गई है.
ये भी पढ़ें-
Padma Vibhushan: यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह को मरणोपरांत मिला पद्म विभूषण, बेटे ने लिया सम्मान
Yogi 2.0 cabinet: यूपी में योगी आदित्यनाथ ने बांटे मंत्री पद, गृह समेत 34 विभाग अपने पास रखे, एक मात्र मुस्लिम चेहरे को दी ये जिम्मेदारी