Aligarh News: भानू गुट का भू माफियाओं के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर बड़ा प्रदर्शन, प्रशासन को दिया 8 दिन का अल्टीमेटम
अलीगढ़ में किसान यूनियन द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. किसान नेताओं का कहना है कि खेल मैदान को भू माफियाओं के द्वारा कब्जा कर लिया गया है.जिसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है.
Aligarh News: अलीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के द्वारा छेरत में करोड़ो की जमीन भूमाफियाओं द्वारा कब्जाने के आरोप लगाए है. भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के पदाधिकारियों का कहना है कि जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई लेकिन अधिकारियों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. यही कारण है खेल मैदान को समतल करके भू माफियाओं के द्वारा उन पर प्लाटिंग काटने की तैयारी की जा रही है करोड़ों रुपए की जमीन भूमाफियाओं के द्वारा कब्जाली गई है.
सरकारी भूमि के नक्शे को बदलते हुए सरकारी मशीनरी के द्वारा भू माफियाओं को शरण दी गई है. जिसके चलते भू माफिया के द्वारा करोड़ों रुपए की जमीन को कब्जाया है. जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट पर पहुंचे जहां उनके द्वारा जिलाधिकारी अलीगढ़ विशाखा जी से बातचीत की एक मांग पत्र उनके द्वारा जिलाधिकारी अलीगढ़ को दिया तो जिलाधिकारी अलीगढ़ के द्वारा निष्पक्ष जांच की बात कहते हुए एक कमेटी गठित करने की बात कही है.
खेल मैदान को भू माफियाओं के द्वारा किया गया कब्जा
जिलाधिकारी अलीगढ़ का कहना है कि जांच कमेटी गठित कर दी गई है. जल्द रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों पदाधिकारियों का दावा है. गांव देहात क्षेत्र से खिलाड़ियों के द्वारा खेल मैदान पर तैयारी की जाती है. लेकिन खेल मैदान को भू माफियाओं के द्वारा कब्जा लिया गया है. जिसको लेकर अब खिलाड़ियों के हुनर पूरे तरीके से ध्वस्त हो जाएंगे. अब खिलाड़ियों के द्वारा जो सपने देखे गए थे वह चकनाचूर हो जाएंगे. जिसकी वजह है भू माफियाओं के द्वारा कब्जाई गई जमीन.
प्रशासन को आठ दिन का दिया गया समय
जमीन को मुक्त कराने के लिए लगातार भारतीय किसान यूनियन प्रदर्शन करता हुआ नजर आ रहा है. भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों का दावा है. अगर उनकी मांगों को 8 दिन के अंदर पूरा नहीं किया गया तो उनके द्वारा जिला कलेक्ट्रेट से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा. जिसका जिम्मेदार मौजूदा प्रशासन होगा. अब देखना होगा भारतीय किसान यूनियन भानू गुट की मांगों को प्रशासन पूरा कर पाएगा या फिर नहीं. फिलहाल किसान यूनियन के पदाधिकारी का दावा है अलीगढ़ प्रशासन भी इसमें सम्मिलित है. लेकिन जिलाधिकारी अलीगढ़ के द्वारा जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन उन्हें दिया है.
आठ दिन बाद सीएम हाउस के सामने करेंगे प्रदर्शन
ठाकुर प्रेमपाल सिंह चौहान राष्ट्रीय महासचिव भानु गुट के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अलीगढ़ के में स्थित कई बीघा जमीन पर भू माफियाओं की नजर है. इस जमीन पर भू माफियाओं के द्वारा कब्जा करते हुए चारदीवारी को बना लिया है. जिसमें भी माफियाओं के द्वारा खेल मैदान को भी समतल करते हुए कब्जा किया जा रहा है. भाकियू नेताओं के द्वारा 8 दिन का समय प्रशासन को दिया है. अगर जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 8 दिन बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय लखनऊ जाकर उनके द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bulandshahr News: पुलिस ने कार में तमंचा रखकर युवक को किया गिरफ्तार, CCTV से हुआ खुलासा, कई पुलिसकर्मी निलंबित