UP News: अलीगढ़ (Aligarh) के पूर्व सांसद और चार बार के विधायक रहे सपा नेता चौधरी बिजेंद्र सिंह (Choudhary Bijendra Singh) ने कहा है कि बीजेपी ने जिस समाज के व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है उस समाज की बुनियादी समस्याओं का समाधान करें. बीजेपी ने किसानों से जो वायदे किए थे, उन वायदे को ध्वस्त कर दिया. एक भी वायदे पूरे नहीं किए. फसलों की एमएसपी (MSP) का रेट देने से इनकार कर दिया. जाटों के बच्चे जो मिलिट्री में जाते हैं अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) लाकर के युवाओं के भविष्य को समाप्त कर दिया है.


जाटों को ओबीसी श्रेणी में शामिल करें - बिजेंद्र सिंह


चौधरी बिजेन्द्र सिंह पश्चिमी यूपी के जाट नेताओं में गिने जाते हैं और उनका भूपेंद्र हुड्डा से नजदीकी संबंध है. कांग्रेस से सांसद और विधायक रहे हैं. अब समाजवादी पार्टी में बड़े जाट नेता के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने बताया कि कभी जाट समाज के लोग भारत सरकार में ओबीसी श्रेणी में आते थे. उसको बीजेपी ने समाप्त कर दिया. अगर सरकार में नैतिकता है तो बुनियादी सवालों को पूरा करें. जाट समाज को ओबीसी श्रेणी में शामिल करने के लिए पार्लियामेंट में बिल लाएं. इसके साथ ही अग्निपथ स्कीम को समाप्त किया जाए. किसानों के आंदोलन की जो मांग थी, उसे पूरा किया जाए. किसानों को फसलों का एमएसपी रेट दिया जाए. बीजेपी केवल  लॉलीपॉप देकर के पश्चिमी उत्तर प्रदेश को भ्रमित कर रही है.


Mahoba Crime News: हत्या या आत्महत्या? महोबा में फांसी के फंदे पर प्रेमी जोड़े के शव मिलने से मचा हड़कंप


सरल व्यक्ति हैं भूपेंद्र सिंह चौधरी - बिजेंद्र सिंह


बिजेंद्र सिंह ने कहा कि भूपेंद्र सिंह चौधरी सीधे और भले व्यक्ति हैं, आरएसएस से जुड़े हैं. राजनैतिक संघर्ष का लंबा इतिहास नहीं है. उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी की जमीन खिसक रही है. तभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुमराह करने के लिए भूपेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.  वहीं, गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने पर उन्होंने कहा कि आजाद साहब बड़े और अनुभवी नेता हैं. जब किसी को अपमान महसूस होता है तो वह कदम स्वयं उठाता है.  


ये भी पढे़ं -


Sonbhadra News: बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत, लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन