Aligarh Crime News: अलीगढ़ में जलाली पुलिस चौकी के समीप पनैठी में कुछ बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को रोककर गोली मार दी गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. घायल बाइक सवार खून से लथपथ होकर रोड़ में गिर गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके से पहुंची पुलिस ने घायल को जेएनएमसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसकी हालत स्थिर बताई है. वहीं पुलिस के द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही हैं.
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र में स्थित जलाली पुलिस चौकी के समीप पनैठी का हैं. जहां गुरुवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक बाइक सवार को रोककर गोली मार दी. वहीं आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. अलीगढ़ में बदमाशों के द्वारा लगातार की जा रही वारदातों से अलीगढ़ पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े होते हुए नजर आ रहे हैं. जहां एक और अलीगढ़ पुलिस कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए तरह-तरह के अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर लगातार बदमाशों के द्वारा अलीगढ़ पुलिस को चुनौती दी जा रही हैं.
युवक की हालत स्थिर
घटना स्थल में मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर गई. वहीं घायल को पुलिस के द्वारा जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में भर्ती कराया है. डॉक्टर के द्वारा उसकी हालत स्थिर बताई गई है. पूरे मामले की खबर जैसे ही भाजपा के एमएलसी मानवेंद्र सिंह को हुई तो वह भी अलीगढ़ के जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज में पहुंच गये. उन्होंने घायल का हाल-चाल जाना है पूरे मामले में आला अधिकारियों से बातचीत करते हुए मानवेंद्र सिंह के द्वारा आरोपी बदमाशों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी अतरौली मोहम्मद अकमल खान के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बाइक सवार युवक को रोककर बदमाशों के द्वारा गोली मारने की घटना की जानकारी प्राप्त हुई हैं. इसके संदर्भ में आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालना पुलिस के द्वारा शुरू कर दिया गया हैं. घायल को जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत ठीक बताई गई हैं. पुलिस के द्वारा पूरे मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस के द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.