UP News: उत्तर प्रदेश में स्थित अलीगढ़ के क्वारसी थाना क्षेत्र के रामघाट रोड किशनपुर तिराहे पर मंगलवार कुछ युवकों ने तीन लोगों के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें दो युवक घायल हो गए हैं. जिसमें एक युवक के सीने में और दूसरे युवक के पैर में गोली लगी है.
घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. वहीं घायल युवकों को मेडिकल में भर्ती कराया गया है. जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. फायरिंग करने वाले युवक को कुख्यात बाइकर्स गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं. मामला दोनों पक्षों के बीच छोटी सी बहस से शुरू हुआ जो बाद में इस घटना की वजह बना. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
कुशाग्र की हालत बनी हुई है नाजुक
दरअसल, कल देर रात वरिष्ठ पत्रकार कमल शर्मा के बेटे और एएमयू के पूर्व छात्र कुशाग्र शर्मा अपने दो दोस्त शिवांग और शुभम के साथ सेंटर पॉइंट क्षेत्र में घूमने गए थे. जहां उनका कुछ युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुई तो अब स्थानीय लोगों ने मामला रफा-दफा करा दिया. उसके बाद कुशाग्र अपने दोस्तों के साथ रामघाट रोड पर किशनपुर तिराहे के पास पहुंचा.
वहां दूसरे पक्ष के लोग कार और बाइक से आ गए. इस दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें कुशाग्र के सीने में गोली लग गई और वहीं शुभम के पैर में गोली लगी है. शुभम अलीगढ़ के बड़े मिठाई कारोबारी राजीव जलाली का बेटा है. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. आरोपियों का संबंध बाइकर्स गैंग से बताया जा रहा है. वहीं घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया. जहां पर कुशाग्र की हालत नाजुक बनी हुई है.
की जाएगी कार्रवाई
अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि रात्रि में एक सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी कि दो लड़के जिनकी उम्र लगभग 27 साल है. वह मेडिकल कॉलेज में घायल अवस्था में आए हैं. उनकी गन शॉट इंजरी है. एक के पांव में और एक के अपर बॉडी में गोली लगी है. उसके संबंध में तत्काल टीमें रवाना की गई और पूछताछ में पता चला कि एक आरोपी समूह जिसके कुछ लड़के एक कार से आए थे जो इन पर फायर किए थे.
इसमें से एक लड़का तो पूरी तरह खतरे से बाहर है, वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जो आरोपी व्यक्ति थे उनको तस्दीक किया जा रहा है, उनके नाम सामने में आए हैं. टीम तत्काल रवाना कर दी गई है. मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं सीसीटीवी कैमरा इत्यादि की जांच की जा रही हैं. जल्दी ही हमलावर युवकों को गिरफ्तार किया जाएगा और दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.