Aligarh Police: उत्तर प्रदेश में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो फिर आम आदमी का क्या होगा. अलीगढ़ (Aligarh) में कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला, जहां सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीजेपी (BJP) नेता के पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने एक एंटी करप्शन थाने के इंस्पेक्टर के साथ मारपीट कर दी. उन्होंने इंस्पेक्टर को इतनी बुरी तरह मारा कि उसके नाक से तेजी से खून निकलने लगा, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया.


इस मामले में हद तो तब हो गई जब सैकड़ों कार्यकर्ता रात को सिविल लाइन थाने पहुंच गए और थाने का घेराव कर एसपी सिटी और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. जिसके बाद थाने पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी पहुंच गई. इसके बाद जमकर बवाल हुआ. बीजेपी नेता की गिरफ्तारी से नाराज अन्य पेट्रोल पंप संचालकों ने भी हड़ताल की चेतावनी दे दी. भाजपा कार्यकर्ताओं के दबाव में पुलिस को पेट्रोल पंप मालिक भाजपा नेता कुशल पाल सिंह को छोड़ना पड़ा. पुलिस ने मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी दिखाई है, जबकि दो अन्य लोगों की जांच के आधार पर गिरफ्तारी की बात कह रहे हैं. 


इस बात को लेकर हुआ झगड़ा


दरअसल, शाम एंटी करप्शन थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह अपने स्टाफ के साथ ठेकेदार से मिलने आए थे. उन्होंने पेट्रोल पंप के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर दी. उनका स्टाफ किसी काम से चला गया और वह गाड़ी के पास खड़े थे. इसी दौरान गाड़ी हटाने को लेकर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से उनकी बहस हो गई, जिसके बाद उन्होंने इंस्पेक्टर की पिटाई कर दी. एक कर्मचारी ने उनकी नाक में जोर से घूंसा मारा जिससे उनकी नाक से खून बहने लगा. बाद में जब उनके साथी पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. 


पीड़ित इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने कहा कि एक ठेकेदार थे उनसे थाने में काम करवाना था. मैं उनसे बात कर रहा था तभी अचानक वो आए और गाड़ी हटाने के लिए कहने लगे. वो तीन चार लोग थे उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. 


एसपी सिटी ने जाने क्या कहा?


इस मामले पर एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने 4 लोगों को हिरासत में लिए जाने की बाबत पहले बताया कि आज एक पुलिसकर्मी के साथ पेट्रोल पंप के कर्मचारी द्वारा लड़ाई झगड़ा किया गया, जिसमें पुलिस कर्मी की नाक पर चोट पहुंची है. मौके से पंप पर कार्यरत 4 आरोपियो को हिरासत में लिया गया है. हालांकि एसपी सिटी ने आधी रात को दूसरा बयान जारी किया जिसमें दो व्यक्ति कपिल और राजवीर की गिरफ्तारी की बात कही और कहा कि दो व्यक्ति सीसीटीवी में दिखे हैं, जांच के बाद इस पर कार्रवाई होगी. 


ये भी पढ़ें- Holi 2023: यूपी में होली पर नहीं बजेंगे ये गाने, सीएम योगी ने दी सख्त चेतावनी, त्योहारों को लेकर गाइडलाइन जारी